सिर्फ ₹50,000 में घर लाएं ओला का S1 Scooter; कंपनी ने ढेर सारे ऑफर, फटाफट करें चेक
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने फेस्टिव ऑफर पेश किया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुंच को और आसान बनाने के लिए भारी डिस्काउंट जारी किया है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने फेस्टिव ऑफर पेश किया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहुंच को और आसान बनाने के लिए भारी डिस्काउंट जारी किया है. इन डिस्काउंट की मदद से OLA Electric S1 पोर्टफोलियो में किसी भी स्कूटर को खरीदना आसान हो जाएगा. कंपनी ने इस रेंज के सभी स्कूटर्स पर 10000 रुपए तक की छूट का ऐलान किया है. हालांकि कंपनी की सेल्स लगातार गिर रही है. सितंबर में भी कंपनी की सेल्स गिरी है. ऐसे में कंपनी ने ज्यादा सेल्स और ईवी एडॉप्टेशन को बढ़ाने के उद्देश्य से इस डिस्काउंट का ऐलान किया है. अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सस्ता हो जाएगा, क्योंकि कंपनी का दावा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मात्र 49,999 रुपए हो गई है. इसके अलावा ओला कम्यूनिटी को अर्ली एक्सेस दिया गया है, जो सिर्फ आज यानी 2 अक्टूबर तक ही सीमित है.
ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
- पूरी S1 रेंज पर 10000 रुपए तक की छूट
- 21000 रुपए के अतिरिक्त बेनेफिट्स
- 5000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस
- 6000 रुपए के 140 से ज्यादा MoveOS फीचर्स
- 7000 रुपए की 8 साल की वारंटी
- 3000 रुपए के हाइपरचार्जिंग क्रेडिट्स
BOSS just called, and you don't want to miss it. 😉
— Ola Electric (@OlaElectric) October 2, 2024
Biggest Ola Season Sale. Early access for the Ola Community. Valid only for today.
Get the Ola S1 for as low as ₹49,999. #BOSS pic.twitter.com/QfkjkL0HWe
रेफर करने पर भी मिलेगा फायदा
इसके अलावा कंपनी ने ये भी कहा कि अगर कस्टमर ओला इलेक्ट्रिक को रेफर करते हैं तो उसका भी फायदा मिलेगा. हर रेफरल पर 3000 रुपए तक बचत हो सकती है. इसके अलावा एक्ससेरीज पर कंपनी की ओर से कई एक्साइटिंग ऑफर्स दिए गए हैं.
OLA Electric की सेल्स गिरी
कंपनी की ओर से बताया गया है कि सितंबर में कंपनी ने 24,659 व्हीकल्स को ही बेचा है. ये डाटा VAHAN पोर्टल के मुताबिक है. वहीं सितंबर के लिए मार्केट कैप की बात करें तो ये गिरकर 27.9 फीसदी हो गया है, जो कि अगस्त 2024 में 31.3 फीसदी और जुलाई 2024 में 39.2 फीसदी था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वाहन पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने अगस्त में 26928 यूनिट्स को बेचा था और जुलाई में कंपनी ने 40814 यूनिट्स की सेल्स की थी. सितंबर 2023 में कंपनी का मार्केट शेयर 47 फीसदी हुआ करता था. दूसरी ईवी कंपनियों की बात करें तो बजाज ऑटो का मार्केट शेयर 21.4 फीसदी, टीवीएस मोटर का 20.2 फीसदी और एथर एनर्जी का मार्केट शेयर 14.8 फीसदी है.
03:54 PM IST