OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर कस्टमर्स को मिल रहा है तगड़ा ऑफर, इस मॉडल पर होगी 25,000 रुपये तक की बचत, चेक करें डीटेल्स
OLA E-Scooter Offers: ओला ई स्कूटर ने रिपब्लिक डे पर कस्टमर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें 25,000 रुपये तक की बचत होगी.
OLA E-Scooter Offers: अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. इस रिपब्लिक डे पर OLA आपके लिए लेकर आई शानदार मौका. 74वें रिपब्लिक डे पर अगर आप एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है. इसके अलावा कुछ स्पेशल मॉडल पर आपको और भी शानदार ऑफर्स मिलते हैं, जो आपकी बचत को 25,000 रुपये तक पहुंचा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको जल्दी बुकिंग करना होगा, क्योंकि ये ऑफर्स सीमित अवधि के लिए है.
ओला ई-स्कूटर ऑफर
रिपब्लिक डे के अवसर पर ओला (OLA) ने बताया कि कस्टमर्स को OLA S1 Pro खरीदने पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है. इसके अलावा अगर आप खाकी रंग की OLA S1 Pro खरीदते हैं, तो आपको 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है. ओला ने बताया कि अगर ओला एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का और डिस्काउंट मिल सकता है.
Needed a reason to switch to India’s #1 EV? This Republic Day, we’re giving you many! Enjoy incredible offers and so much more. pic.twitter.com/v7k0F61eSk
— Ola Electric (@OlaElectric) January 25, 2023
कब तक है ऑफर
TRENDING NOW
बता दें कि, OLA का यह रिपब्लिक डे ऑफर सीमित समय के लिए ही है. कस्टमर्स को यह एक्सक्लूसिव ऑफर सिर्फ 26 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक ही उपलब्ध होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओला ई-स्कूटर की स्पीड और रेंज
OLA की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह 170 किमी की ट्रू रेंज देता है और यूजर इसे 116 किमी की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं. यह स्कूटर केवल 2.9 सेकेंड में 0 से 40 किमी तक की स्पीड पर पहुंच जाती है.
06:54 PM IST