Nexzu Mobility ने लॉन्च की 4 नई इलेक्ट्रिक साइकिल; कीमत- ₹32,950 से शुरू, जानें खासियत
Nexzu Mobility New Products: कंपनी ने Bazinga and Roadlark रेंज प्रोडक्ट्स के तहत 4 नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही रेंज की साइकिल स्वैपेबल बैटरी सॉल्यूशन के साथ आती हैं.
Nexzu Mobility New Products: देश की इनोवेटिव अर्बन ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर Nexzu Mobility ने मार्केट में 4 नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Bazinga and Roadlark रेंज प्रोडक्ट्स के तहत 4 नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही रेंज की साइकिल स्वैपेबल बैटरी सॉल्यूशन के साथ आती हैं. इन साइकिल की बैटरी रेंज 5.2 Ah से लेकर 14.5Ah के बीच है. इन साइकिल की शुरुआती कीमत 30000 रुपए से शुरू है और करीब 40000 रुपए तक जाती है.
जानिए सभी साइकिल की रेंज
इलेक्ट्रिक व्हीकल साइकिल की Roadlark और Bazinga की रेंज में 5.2Ah, 8.7Ah और 14.5 Ah की बैटरी चुनने का ऑप्शन मिलेगा, जो कि क्रमश: 30kms, 45kms और 100kms की रेंज के साथ आती हैं.
रिवाइज्ड बैटरी ऑप्शन के साथ अब ग्राहकों को अपनी जरूरतों और ऑप्टिमाइज़ पर्चेज कॉस्ट के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल साइकिल को खरीदने का मौका मिलेगा. ये तीनों ही बैटरी ऑप्शन स्वैपिंग कैटेगरी के साथ आ रहे हैं. इन बैटरी को घर लेजाकर भी चार्ज किया जा सकता है.
कंपनी ने पेश किए ये मॉडल्स
TRENDING NOW
Rompus Plus
बैटरी कैपिसिटी - 5.2 Ah
कीमत - ₹29,900
Bazinga
बैटरी कैपिसिटी - 5.2 Ah (new variant)
कीमत - ₹32,950
बैटरी कैपिसिटी - 8.7 Ah (new variant)
कीमत - ₹35,950
बैटरी कैपिसिटी - 14.5 Ah
कीमत - ₹39,950
Roadlark
बैटरी कैपिसिटी - 5.2 Ah (new variant)
कीमत - ₹32,950
बैटरी कैपिसिटी - 8.7 Ah (new variant)
कीमत - ₹35,950
06:21 PM IST