Yamaha की नई XSR 155 ग्लोबली लॉन्च, जानिए भारतीय बाजार में कब होगी एंट्री?
YAMAHA: यामाहा इस मोटरसाइकिल को अगले साल फरवरी में भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस बाइक को शोकेस कर सकती है. बाइक की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 2.1 लाख रुपये है.
कंपनी इसे जल्द पूरी दुनिया के मार्केट में धीरे-धीरे पेश करना शुरू करेगी. (यामाहा)
कंपनी इसे जल्द पूरी दुनिया के मार्केट में धीरे-धीरे पेश करना शुरू करेगी. (यामाहा)
दुनिया की दिग्गज टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी YAMAHA ने हाल में एक नई मोटरसाइकिल XSR 155 को थाइलैंड में पेश किया. कंपनी ने इस बाइक की यहां ग्लोबल प्रीमियर लॉन्चिंग की है. जिगव्हील्स की खबर के मुताबिक, बाइक की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 2.1 लाख रुपये है. कंपनी इसे जल्द पूरी दुनिया के मार्केट में धीरे-धीरे पेश करना शुरू करेगी. कंपनी की नजर भारत पर भी है. नई मोटरसाइकिल XSR 155 बाइक यामाहा की बाइक YZF-R15 V3 प्लेटफॉर्म पर बनी हुई है.
ऐसा है इंजन
यामाहा की इस नई बाइक में 155सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है
इसका इंजन 19बीएचपी तक की पावर और 14.7एनएम का टॉर्क पैदा करता है
इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है
बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, अलॉय वील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप्स और स्लिपर क्लच
भारत में ऑटो एक्सपो में दिख सकती है बाइक
जिगव्हील्स की खबर के मुताबिक, बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, अलॉय वील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप्स और स्लिपर क्लच है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यामाहा इस मोटरसाइकिल को अगले साल फरवरी में भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस बाइक को शोकेस कर सकती है. अगले साल से भारत में बीएस-6 मानक वाली गाड़ियां ही रजिस्टर्ड होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि यामाहा की यह बाइक भी इस मानक पर भारत में लॉन्च हो सकती है.
06:35 PM IST