ALTO 2020 में करेगी बाजार में वापसी, दिखने में होगी ऐसी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने न्यू जनरेशन Alto की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसे 2020 में त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा दावा 1 मीडिया रपट में है.
Future-S Concept की ऊंचाई अन्य मॉडलों से अधिक है. (फोटो : PTI)
Future-S Concept की ऊंचाई अन्य मॉडलों से अधिक है. (फोटो : PTI)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने न्यू जनरेशन Alto की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसे 2020 में त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा दावा 1 मीडिया रपट में है. खबर में कहा गया है कि नई आल्टो का डिजाइन Future-S Concept पर आधारित होगा, जिसे 2018 के ऑटो एक्सपो पर पेश किया गया था. इस डिजाइन पर Renault Kwid पहले ही बाजार में आ चुकी है.
Future-S Concept की ऊंचाई अन्य मॉडलों से अधिक है. बैक लाइट भी बड़ी है और बंपर का डिजाइन भी अलग है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हील साइज भी पहले से ज्यादा बेहतर है. व्हील बेस 14 या 15 इंच का हो सकता है. कंपनी न्यू जनरेशन Alto में अत्याधुनिक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है, जो सेंटर में होगा.
इंटीरियर स्पेस के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इसे पहले से अच्छा बनाएगी. न्यू जनरेशन Alto हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आने की संभावना है, क्योंकि यह जरूरी है. इससे कार क्रेश टेस्ट के नए सेफ्टी स्टैंडर्ड के मानक पूरा कर पाएगी. यह नियमन इस साल से ही लागू होगा. मारुति ने WagonR को इस रूप में बनाया है. वह नए सेफ्टी नॉर्म्स को पूरा करती है.
TRENDING NOW
नई Alto में डुअल Airbag, ABS, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट और रीयर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड भी दिया जाएगा. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक कंपनी सभी दरवाजों में पॉवर विंडो देगी. साथ ही 4 स्पीकर, 1 लीटर के सीरीज इंजन भी दिया जा सकता है. मौजूदा Alto 800 सीसी इंजन के साथ आ रही है. इसका इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स को भी पूरा करेगा. इसमें 5 गियर हो सकते हैं.
02:56 PM IST