युवाओं को लुभा रही है Pulsar 150 Neon, खूबसूरत रंग और दमदार फीचर्स
बजाज ने नई पल्सर 150 नियॉन के डिजाइन में बदलाव किए हैं, जैसे हेडलैम्प का साइज, साइड के पैनल, थ्रीडी लोगो औक अलॉय व्हील पर नियॉन रंग दिया हुआ है.
Bajaj पल्सर कई सालों तक बाइक की दुनिया में नंबर वन पर बनी रही है. (Photo- Bajaj Auto India)
Bajaj पल्सर कई सालों तक बाइक की दुनिया में नंबर वन पर बनी रही है. (Photo- Bajaj Auto India)
टू-व्हीलर की बात करें तो बजाज ऑटो इंडिया की पल्सर ने एक लंबे समय तक भारत की सड़कों पर राज किया है. कंपनी ने बीते साल पल्सर को नए कलर, फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ फिर से लॉन्च किया था. नए लुक में यह बाइक युवाओं में इतनी पसंद की जा रही है कि फिर से पल्सर की बादशाहत सड़कों पर दिखने लगी है. पल्सर कई सालों तक बाइक की दुनिया में नंबर वन पर बनी रही थी.
पल्सर 150 क्लासिक में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया था. कंपनी ने पल्सर को नए रंग नियॉन उतारा है. कलर को छोड़कर बाकि सभी चीजें इसमें पूरी तरह से पल्सर 150 क्लासिक है. बजाज ने नई पल्सर के डिजाइन में भी बदलाव किए हैं, जैसे हेडलैम्प का साइज, साइड के पैनल, थ्रीडी लोगो औक अलॉय व्हील पर नियॉन रंग दिया हुआ है. अगर बाइक के कलर की बात करें तो नई पल्सर बाइक निओन यलो, निओन सिल्वर और निओन रेड लॉन्च की गई थी.
नई पल्सर नियॉन के इंजन की बात करें तो इसमें 149सीसी का एयर कूलड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 14 हॉर्सपावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.
TRENDING NOW
बाइक के फ्रंट व्हील में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगाया गया है.
पल्सर 150 नियॉन का मुकाबला होंडा की सीबी यूनिकॉर्न और हीरो अचीवर से है. बजाज की पल्सर 150 नियोन की कीमत 64,998 रुपये रखी गई है.
04:06 PM IST