फिर शुरू हुई MG Hector की बुकिंग, जल्द लॉन्च होगी 6 सीटर SUV
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) को उसकी नई एसयूवी हेक्टर (Hector) का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद से ज्यादा बुकिंग होने पर कंपनी को इसकी बुकिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था.
एमजी हेक्टर की कीमत 15.89 लाख (ऑन रोड) से लेकर 19.48 लाख (ऑन रोड) रुपये तक है.
एमजी हेक्टर की कीमत 15.89 लाख (ऑन रोड) से लेकर 19.48 लाख (ऑन रोड) रुपये तक है.
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) को उसकी नई एसयूवी हेक्टर (Hector) का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद से ज्यादा बुकिंग होने पर कंपनी को इसकी बुकिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था, लेकिन अब फिर से कंपनी Hector की बुकिंग को आज रविवार, 29 सितंबर से दोबारा शुरू करने जा रही है.
27 जून को लॉन्च हुए इस एसयूवी (SUV) की छह सप्ताहों में 28,000 से अधिक बुकिंग हो गई, जिसके कारण कार निर्माता को बुकिंग बंद करनी पड़ी और गुजरात (Gujarat) के हलोल प्लांट (Halol plant) में उत्पादन बढ़ाना पड़ा था.
मौजूदा समय में वाहन की वेटिंग टाइम लगभग तीन-चार महीने हो गया है और यह वैरिएंट, ट्रांसमिशन और रंग की पसंद पर निर्भर करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमजी मोटर इंडिया में मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि एमजी हेक्टर को लेकर लोगों के मिल रहे रिस्पॉन्स को लेकर वह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही विशेष शुरुआती कीमत को बरकरार रखने की योजना बना रहे हैं, जिन्होंने लॉन्च के दौरान एमजी ब्रांड में पूरा भरोसा जाहिर किया था.
MG Hector तीन वेरिएंट में आती है. इनमें एक 143hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, दूसरा 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन में ही माइल्ड-हाइब्रिड वेरियंट है. पेट्रोल इंजन वर्जन में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड डीटीसी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. जबकि पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स है.
6 सीटर वर्जन लाने की तैयारी
उधर, जानकारी मिली है कि एमजी मोटर इस हेक्टर का 6 सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है. इस मॉडल की टेस्टिंग भी चल रही है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
बताया गया है कि 6 सीटर हेक्टर में नई हनीकॉम्ब ग्रिल, स्प्लिट एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम इनसर्ट्स और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ दोबारा डिजाइन किए गए हेडलैम्प क्लस्टर हैं. नई हेक्टर में रूफ रेल्स, शार्क फिल ऐंटीना, रूफ स्पॉइलर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
क्या है कीमत
एमजी हेक्टर की कीमत 15.89 लाख (ऑन रोड) से लेकर 19.48 लाख (ऑन रोड) रुपये तक है. एमजी हेक्टर के स्टाइल डीजल एमटी (बेस मॉडल) की एक्स शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये है. इसमें 1.71 लाख रुपये का आरटीओ, 77.29 हजार का इंश्योरेंस और करीब 30 हजार के अन्य खर्च जोड़कर गाड़ी की ऑन रोड कीमत 15.89 लाख रुपये होती है.
09:02 AM IST