MG हेक्टर ने भारत के लिए बनाया बड़ा प्लान, अब लॉन्च करेगी यह कार
ब्रिटेन (Britain) की कार कंपनी एमजी मोटर ने भारत को लेकर बड़ी योजना बनाई है. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रही है.
कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेएस (MG Js) ईवी ला रही है. (Dna)
कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेएस (MG Js) ईवी ला रही है. (Dna)
ब्रिटेन (Britain) की कार कंपनी एमजी मोटर ने भारत को लेकर बड़ी योजना बनाई है. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेएस (MG Js) ईवी ला रही है.
एमजी जेएस ईवी को अगले महीने पेश किया जाएगा. इसकी टक्कर हुंदै (Hyundai) की कोना से होगी जो इस साल जुलाई में पेश की गई. कोना देश का पहला इलेक्ट्रिक SUV (स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल) है. भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. इसको देखते हुए कंपनियां भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुट गई हैं.
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और MD राजीव चाबा के मुताबिक कंपनी की योजना अलग-अलग रेंज के इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की है. कंपनी वाहनों को चार्ज करने से संबंधित ढांचागत सुविधा और बैटरी के प्रबंधन के लिए गठजोड़ कर रही है. कंपनी ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आएगी.
TRENDING NOW
हालांकि चार्जिंग स्टेशनों की कमी और कारों की कीमत अधिक होना इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के रास्ते में अड़चन है. चाबा ने कहा कि हम जानते हैं कि EV फिलहाल बड़े स्तर पर लोकप्रिय वाहन नहीं बनने जा रहे हैं. शुरू में हम सालाना 2,000 से 3,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं.
09:54 AM IST