मेड इन इंडिया Mercedes-Maybach S-Class हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये, यहां देखें लुक
कार को दो मॉडल- मेबैक एस-क्लास 680 4मैटिक (Maybach S-Class 680 4MATIC) और स्थानीय रूप से उत्पादित मेबैक एस-क्लास 580 4मैटिक (Maybach S-Class 580 4Matic) में पेश किया है.
नई मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास लग्जरी और टेक्नोलॉजी का एक अनूठा एक्सपीरियंस होगा.
नई मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास लग्जरी और टेक्नोलॉजी का एक अनूठा एक्सपीरियंस होगा.
लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने देश में मेबैक एस-क्लास (Mercedes-Maybach S-Class) कार गुरुवार को लॉन्च की. इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस कार को दो मॉडल- मेबैक एस-क्लास 680 4मैटिक (Maybach S-Class 680 4MATIC) और स्थानीय रूप से उत्पादित मेबैक एस-क्लास 580 4मैटिक (Maybach S-Class 580 4Matic) में पेश किया है. इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 3.2 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये है.
ग्राहकों की उम्मीद से कहीं आगे होगी कार
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने गुरुवार को बयान में कहा कि नई मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास लग्जरी और टेक्नोलॉजी का एक अनूठा एक्सपीरियंस होने वाला है. हमें विश्वास है कि यह ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं आगे का साबित होगा. उन्होंने कहा कि मॉडल की पेशकश, हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे अलग उत्पादों को पेश करने की ओर कंपनी के ध्यान को दर्शाता है. नई एस-क्लास द्वारा पेश की गई लग्जरी पेशकश से कहीं आगे का है.
कार का इंजन
श्वेन्क ने कहा, ‘‘मर्सिडीज मेबैक एस-क्लास भारत में अब तक का सबसे एडवांस और बेस्ट प्रोडक्ट है और यह हमारे पोर्टफोलियो में महंगे वाहनों की बढ़ती मांग की ओर हमारे ध्यान को रेखांकित करता है. कंपनी के मुताबिक, एस 580 4मैटिक में आठ सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें एक इंटीग्रेटेड दूसरी पीढ़ी का स्टार्टर-अल्टरनेटर (आईएसजी) और 48-वोल्ट ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी है. वही एस 580 4मैटिक इंजन 370 किलोवाट (503 एचपी) की क्षमता पैदा करता है, जो 4.8 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फ्रंट में क्रोमेड फिन के साथ स्पेशल बोनट और मर्सिडीज-मेबैक रेडिएटर ग्रिल शामिल हैं. साइड व्यू में फ्लश-फिटेड दरवाज़े के हैंडल हैं. इस मॉडल के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए 19-इंच के पहिए हैं.
09:22 PM IST