दिवाली से पहले Mercedes का बड़ा गिफ्ट! बाजार में उतार दिए ये 2 दमदार मॉडल, कीमत- ₹96.4 लाख से शुरू
Mercedes-Benz India Launch 2 Models India: कंपनी ने Mercedes-Benz GLE Facelift और AMG C 43 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दिवाली से पहले ग्राहकों को लुभाने और SUV मॉडल का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने भारतीय बाजार में इन दोनों कार को लॉन्च कर दिया है.
Mercedes-Benz India Launch 2 Models India: लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Mercedes Benz ने भारतीय ऑटो बाजार में 2 नए मॉडल उतार दिए हैं. कंपनी ने Mercedes-Benz GLE Facelift और AMG C 43 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दिवाली से पहले ग्राहकों को लुभाने और SUV मॉडल का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने भारतीय बाजार में इन दोनों कार को लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी पहले ही इन दोनों कार को अनवील कर चुकी है लेकिन आज दिवाली से पहले लॉन्च कर लोगों को बड़ा गिफ्ट दिया है. इन दोनों कार में से एक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 96.4 लाख और 98 लाख रुपए से भी ज्यादा है. परफॉर्मेंस कार में Mercedes AMG C43 नया एडिशन बनेगी.
Mercedes-Benz GLE Facelift
कंपनी ने भारत के प्रोडक्ट लाइनअप में GLC और GLS के बीच का गैप भर दिया है. कंपनी ने इसके लिए GLE Facelift को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कार ने फरवरी में ही ग्लोबली डेब्यू कर दिया था लेकिन भारतीय ऑटो बाजार में आज इसे लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में इस कार शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 96.4 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.15 करोड़ रुपए तक जाती है.
TRENDING NOW
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में बंपर डिजाइन, नई हेडलाइट्स और टेललाइट्स और नए एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा कार के इंटीरियर में कई नए कलर्स मिलते हैं. इसके अलावा टच सेंसेटिव कंट्रोल्स और अपडेटेड MBUX इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. Mercedes-Benz GLE फेसलिफ्ट पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन में मिलती है.
Mercedes-AMG C 43
इसके अलावा मर्सिडीज़ ने जो दूसरी कार लॉन्च की है, वो है Mercedes-AMG C 43. ये एक सेडान कार है और इस कार में एएमजी-स्पेसिफिक डिजाइन डीटेल मिलती है. इस कार में वर्टिकल स्लेट्स ग्रिल्से, लार्ज एयर इन्टेक, ग्लॉस ब्लैक मिरर और 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा इंटीरियर में भी AMG-स्पेसिफिक विजुअल ग्राफिक्स मिलते हैं. कार में 11.9 इंच का टचस्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. इसके अलावा लेदर में लिपटा फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट्स सीट्स, पैडल और रेड सीट बेल्ट्स मिलती है.
Mercedes-AMG C 43 में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर के साथ आता है. ये इंजन 402 एचपी की मैक्सिमम पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.
03:40 PM IST