MARUTI का फेस्टिवल धमाका, इस कार की कीमत 1 लाख रुपये घटाई, जानें अब कितने में मिलेगी
MARUTI SUZUKI : मारुति बलेनो आरएस हाई परफॉर्मेंस हैचबैक कार है. जिसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है. यह 20 प्रतिशत अधिक पावर देता है. बलेनो आरएस का इंजन 101एचपी का पावर और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स है.
कंपनी ने पिछले सप्ताह कई मॉडल की कीमत (एक्सशोरूम) में 5000 रुपये की कटौती कर दी थी. (रॉयटर्स)
कंपनी ने पिछले सप्ताह कई मॉडल की कीमत (एक्सशोरूम) में 5000 रुपये की कटौती कर दी थी. (रॉयटर्स)
मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार Baleno RS की कीमत में शुक्रवार को बड़ी कटौती कर दी है. अब यह बलेनो आरएस कार 1 लाख रुपये सस्ती हो गई है. अब इस कार की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्सशोरूम) 7,88,913 रुपये है. पहले इसकी शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये थी. इससे पहले कंपनी ने पिछले सप्ताह कई मॉडल की कीमत (एक्सशोरूम) में 5000 रुपये की कटौती कर दी थी.
जिन कारों की कीमतें 5000 रुपये घटाई गई थीं, उनमें- Alto 800, Alto K10, Swift Diesel, Celerio, Baleno Diesel, Ignis, Dzire Diesel, Tour S Diesel, Vitara Brezza और S-Cross मॉडल शामिल थे. इन कारों कीमत 2.93 लाख रुपये से लेकर 11.49 लाख रुपये तक है. कंपनी ने अब बलेनो की कीमत और 1 लाख रुपये कम कर दी है.
मारुति बलेनो आरएस हाई परफॉर्मेंस हैचबैक कार है. जिसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है. यह 20 प्रतिशत अधिक पावर देता है. बलेनो आरएस का इंजन 101एचपी का पावर और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बताया जा रहा है कि बलेनो तो भारत में काफी सफल रही लेकिन बलेनो आरएस की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. ऐसे में कंपनी ने बिक्री को बढ़ाने के लिए कीमत में यह कटौती की है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने हाल में कॉर्पोरेट टैक्स में कमी के बाद कीमतें घटाई हैं.
06:21 PM IST