Maruti Suzuki की नवंबर में सबसे ज्यादा ये कारें बिकीं, कंपनी ने जारी किए ताजा आंकड़े
Maruti Suzuki: यूटिलिटी व्हीकल्स में भी बिक्री घटी है. इस सेगमेंट में नवंबर 2019 में कुल 23,204 यूनिट की बिक्री हुई. वैन सेगमेंट में भी कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है.
कंपनी ने नवंबर में कुल 6,944 यूनिट गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया. (रॉयटर्स)
कंपनी ने नवंबर में कुल 6,944 यूनिट गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया. (रॉयटर्स)
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नवंबर 2019 के कारों की बिक्री के आंकड़े आज जारी कर दिए हैं. कंपनी ने नवंबर में कुल 1,39,133 यूनिट की बिक्री की है. हालांकि, बिक्री में सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले साल नवंबर 2018 में कंपनी ने कुल 1,43,890 यूनिट की बिक्री की थी. इस महीने मिनी सेगमेंट की बिक्री 26,306 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने 29,954 यूनिट कारें बेची थी. नवंबर में कंपनी ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट में अच्छी बिक्री की. कंपनी ने इसमें कुल 78,013 यूनिट कारों की बिक्री की. जो सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल इसी महीने 72533 यूनिट की बिक्री हुई थी.
कॉम्पैक्ट सेगमेंट वाली कारों में New WagonR, Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire ने शानदार बिक्री दर्ज की है. नवंबर में इन कारों की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई है. मिनी सेगमेंट में Alto और S-Presso की बिक्री कम दर्ज की गई.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके अलावा मिड साइज में Ciaz की बिक्री में 62.3 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह, यूटिलिटी व्हीकल्स में भी बिक्री घटी है. इस सेगमेंट में नवंबर 2019 में कुल 23,204 यूनिट की बिक्री हुई. वैन सेगमेंट में भी कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कुल बिक्री (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) पर नजर डालें तो नवंबर में यह 150,630 यूनिट दर्ज की गई. पिछले साल अवधि में यह आंकड़ा 153,539 यूनिट था. कंपनी ने नवंबर में कुल 6,944 यूनिट गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया. पिछले साल इसी महीने 7,521 यूनिट कारें एक्सपोर्ट की गई थीं. कंपनी ने इसी साल अगस्त में XL6 और सितंबर में S-Presso को लॉन्च किया है.
03:01 PM IST