MARUTI सुजुकी के मुनाफे में Q4 में आई 4.6 फीसदी की गिरावट
मारुति सुजुकी के मुनाफे में 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के मुताबिक, उसका मुनाफा 1,795.6 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. (DNA)
कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. (DNA)
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी के मुनाफे में 4.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 1,795.6 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने मुनाफे में गिरावट के लिए प्रतिकूल विदेशी मुद्रा दरों, कमोडिटी की कीमतों, मूल्य हास और बिक्री के प्रमोशन पर अधिक खर्च जैसे कारणों का हवाला दिया.
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल 4,58,479 वाहन बेचे, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.7 फीसदी कम है. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 2.9 फीसदी घटकर 7,500 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 80 रुपये प्रति शेयर (5 रुपये प्रति फेस वैल्यू पर) लाभांश देने की सिफारिश की है.
बायोकॉन का मुनाफा भी 143 फीसदी बढ़ा
बायोटेक दिग्गज बायोकॉन लि. ने वित्त वर्ष 2018-19 में 905 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जोकि 143 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में 372 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएसई में नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में उसके परिचालन राजस्व में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 5,514 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 4,130 करोड़ रुपये थी.
08:16 AM IST