इस फेस्टिव सीजन पैसेंजर व्हीकल की बंपर बिक्री होने की उम्मीद, 10 लाख पार कर सकता है आंकड़ा
Passenger vehicle sales: इस वर्ष 68 दिन के त्योहारों का मौसम 17 अगस्त से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. हालांकि, इस अवधि में कुछ दिन खरीदारी के लिए शुभ नहीं माने जाते.
आगामी त्योहारों में यात्री वाहनों की बिक्री के 10 लाख इकाई का आकंड़ा पार करने की उम्मीद. (Image- Pixabay)
आगामी त्योहारों में यात्री वाहनों की बिक्री के 10 लाख इकाई का आकंड़ा पार करने की उम्मीद. (Image- Pixabay)
Passenger vehicle sales: त्योहारों के दौरान इस साल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री के 10 लाख इकाई का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. इस वर्ष 68 दिन के त्योहारों का मौसम 17 अगस्त से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. हालांकि, इस अवधि में कुछ दिन खरीदारी के लिए शुभ नहीं माने जाते.
10 लाख यूनिट्स की बिक्री होने की उम्मीद
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आमतौर पर त्योहारों के दौरान बिक्री बढ़ जाती है, जो पूरे वर्ष होने वाली बिक्री का करीब 22-26% है. उन्होंने कहा, इस वित्तीय वर्ष में यात्री वाहन की कुल बिक्री 40 लाख यूनिट्स के दायरे में रहने की उम्मीद है, त्योहारों के दौरान करीब 10 लाख यूनिट्स की बिक्री होने की उम्मीद है. श्रीवास्तव ने कहा कि इस साल उद्योग में मजबूत बिक्री देखी गई और आने वाले महीनों में भी इसके जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
इन संकेतों पर इंडस्ट्री की नजर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उन्होंने कहा, हमने इस वित्तीय वर्ष में बिक्री के मामले में अप्रैल, मई, जून और जुलाई में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन देखा है. जुलाई में करीब 3.52 लाख यूनिट्स की एक महीने में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बिक्री देखी गई. अगस्त में भी इसके 3.5 लाख यूनिट्स के आसपास रहने की उम्मीद है. व्हीकल लोन (Vehicle Loan) की उच्च दर भी चिंता का विषय है क्योंकि करीब 83% उपभोक्ता कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया के बिक्री अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी को त्योहारों के दौरान बिक्री उनकी कुल वार्षिक बिक्री का करीब 22-25% होती है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने त्योहारों के दौरान खुदरा बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जतायी है.
ये भी पढ़ें- अनार की ये 5 किस्में, कराएगी तूफानी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:17 PM IST