Maruti का ग्राहकों को तोहफा! इस शहर में खोला 5000वां सर्विस टचप्वाइंट, मिलेंगे ये बेनेफिट्स
Maruti Suzuki New Service Touchpoint: कंपनी ने हरियाणा के गुरुग्राम में ये नया टचप्वाइंट खोला है. इस टचप्वाइंट का शुभारंभ कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर Hisashi Takeuchi ने किया.
Maruti Suzuki New Service Touchpoint: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक और सर्विस टचप्वाइंट्स को खोल दिया है. कंपनी ने हरियाणा के गुरुग्राम में ये नया टचप्वाइंट खोला है. इस टचप्वाइंट का शुभारंभ कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर Hisashi Takeuchi ने किया. सेवा नेटवर्क का विस्तार कंपनी के अपने ग्राहकों को लगातार आनंददायक और परेशानी मुक्त कार स्वामित्व अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है.
2500 शहरों में फैला बिजनेस
कंपनी ने देश के 2500 शहरों में सर्विस नेटवर्क का एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने अपना पहला सर्विस वर्कशॉप 1983 में शुरू किया था. 1997 तक यानी 14 साल के अंतराल में कंपनी के सर्विस टचप्वाइंट्स 1000 के पार पहुंच गए थे. इसके बाद कंपनी ने अगले 9 साल में 1000 और नेटवर्क टचप्वाइंट्स को बढ़ाया. इसके अलावा बीते 3 साल में कंपनी ने 1000 नए सर्विस टचप्वाइंट्स को खोले.
ग्राहकों को मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए सालों साल कई इनोवेटिव और इंडस्ट्री फर्स्ट सर्विस फॉरमैट्स की शुरुआत की. इसमें ब्रिक एंड मोटर फॉरमैट, मोबाइल सपोर्ट समेत कई तरह की सर्विसेज़ शामिल है. इसके अलावा डिडेकेटेड क्विक रिस्पॉन्स, ऑन रोड असिस्टेंस जैसे सुविधाएं भी मिलती हैं.
यहां खोला नया सेल्स आउटलेट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी ने पंजाब एक और शहर में अपना सेल्स आउटलेट खोल दिया है. कंपनी ने पंजाब के लुधियाना में Arena सेल्स आउटलेट खोलने की जानकारी दी है. ये कंपनी का 3000वां सेल्स आउटलेट है, जो पंजाब के लुधियाना में खुला है. बता दें कि अरेना सेल्स आउटलेट 2500 से ज्यादा शहरों और नगरों में उपलब्ध है और अब कंपनी ने 3000वां सेल्स आउटलेट खोल दिया है.
9 मई को लॉन्च की थी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल न्यू पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट को आज (9 मई) लॉन्च किया. 4th Gen Maruti Swift में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके अलावा हिल होल्ड असिस्टस और 3 प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे. मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी है.
03:06 PM IST