नई WagonR का CNG वेरिएंट भी जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दो पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गई नई मारुति WagonR में सिर्फ एक इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
वैगनआर सीएनजी को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
वैगनआर सीएनजी को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे पसंदीदा पैसेंजर कार वैगनआर ऑटो मार्केट में धमाल मचा रही है. कंपनी ने वैगनआर को सिर्फ 2 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था. लेकिन, अब नई वैगनआर में CNG मिलने जा रहा है. मतलब यह कि नई वैगनआर एक और नए अवतार में नजर आएगी. जल्द ही कंपनी इसका सीएनजी वेरियंट लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दो पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गई नई मारुति वैगनआर में सिर्फ एक इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
बेस वेरिएंट में मिलेगा CNG वेरिएंट
रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति वैगनआर के बेस मॉडल Lxi और Lxi(O) में ही CNG ऑप्शन दिया जाएगा. इन दोनों वेरियंट में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है. हालांकि, मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी वेरिएंट की कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, कुछ जगह दावा किया गया है कि सीएनजी वाली वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 4.84 लाख और 4.91 लाख रुपए हो सकती है.
सैंट्रो CNG से होगी टक्कर
अगर वैगनआर सीएनजी की बात करें तो मार्केट और कीमत के लिहाज से इसका सीधा मुकाबला सैंट्रो के सीएनजी वेरिएंट से होगी. वैगनआर को अगर बताई गई कीमत पर लॉन्च किया जाता है तो ह्युंदई सैंट्रो सीएनजी से काफी सस्ती हो सकती है. सैंट्रो के सीएनजी वेरियंट की शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपए है. हालांकि, सैंट्रो सीएनजी के महंगा होने का कारण है कि कंपनी इसके टॉप वेरियंट्स में सीएनजी ऑप्शन देती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीन कलर ऑप्शन में आएगी सीएनजी
वैगनआर सीएनजी को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इनमें व्हाइट, सिल्वर और ग्रे कलर थीम होगी. मौजूदा वैगनआर के पेट्रोल वेरिएंट को 6 कलर ऑप्शन में उतारा गया था. वैगनआर का CNG मॉडल कमर्शियल मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. वहीं, कुछ निजी खरीदार भी सस्ती पड़ने की वजह से वैगनआर का CNG मॉडल खरीदते हैं. पुरानी वैगनआर के L और O वेरिएंट में CNG किट मिलती थी.
कैसा होगा इंजन
वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट में 1.0-लीटर के-सीरीज इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 59 Bhp पावर के साथ 70 Nm टॉर्क जनरेट करेगा. पेट्रोल से चलने वाला 1.0-लीटर इंजन 67 Bhp पावर के साथ 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वैगनआर में सीएनजी वेरिएंट सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा.
पेट्रोल वेरिएंट में कैसा है इंजन
अभी वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें एक स्विफ्ट वाला K-सीरीज 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp पावर के साथ 113Nm टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा पुरानी वैगनआर मॉडल वाला 1.0-लीटर इंजन है, जो 67hp पावर के साथ 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AGS) से लैस हैं.
कितना है माइलेज
कंपनी का दावा है कि वैगनआर का 1.0-लीटर इंजन 22.5-किलोमीटर प्रति लीटर और 1.2-लीटर इंजन 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. सीएनजी वेरियंट में काफी बेहतर माइलेज की उम्मीद है.
02:58 PM IST