Maruti Suzuki ने FY22 में रेलवे के साथ मिलकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कंपनी को जबरदस्त फायदा
Maruti Suzuki records: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जरिए कंपनी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने 2.33 लाख वाहनों को भेजने का काम किया है.
पिछले आठ साल में भेजी गईं 11 लाख कारें
पिछले आठ साल में भेजी गईं 11 लाख कारें
Maruti Suzuki records: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) के साथ मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के जरिए कंपनी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने 2.33 लाख वाहनों को भेजने का काम किया है. यह कंपनी द्वारा रेलवे द्वारा भेजे जाने वाली अब तक की सबसे अधिक वाहने हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बारे में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारुति ने करीब आठ साल पहले अपने वाहनों को रेलवे के जरिये देश के विभिन्न हिस्सों में भेजना शुरू किया था. कंपनी ने साल 2020-21 में रेलवे के जरिये 1.89 लाख वाहनों खेप भेजी थी. इस तरह 2021-22 में उसकी रेलवे के जरिये ‘ढुलाई’ 23 प्रतिशत बढ़ी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले आठ साल में भेजी गईं 11 लाख कारें
कंपनी ने पिछले आठ साल में रेलवे के जरिए 11 लाख कारें देश के विभिन्न हिस्सों में बिक्री के लिए भेजी हैं. इससे 4,800 टन कॉर्बन डॉईऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में मदद मिली है. इस कदम से ट्रकों के करीब 1,56,000 फेरे कम लगे हैं और 17.4 करोड़ लीटर ईंधन की बचत हुई है. मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक राहुल भारती के मुताबिक रेलवे के जरिये कारें भेजने से कॉर्बन उत्सर्जन घटाने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही सड़क पर ‘जाम’ से भी निजात मिलती है.
वाहनों को भेजने के लिए रेलवे का इस्तेमाल बढ़ाएगी कंपनी
उन्होंने बताया कि 2014-15 में कंपनी ने रेलवे के जरिये 66,000 वाहनों की आपूर्ति की थी. 2021-22 में यह आंकड़ा बढ़कर 2.33 लाख इकाई हो गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने वाहनों को भेजने के लिए रेलवे का इस्तेमाल बढ़ाएगी. अभी कंपनी द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे जाने वाले वाहनों में से 15 प्रतिशत रेल के जरिए जाते हैं.
05:20 PM IST