Maruti Suzuki ने Ignis के दाम 27,000 रुपये तक बढ़ाए, गाड़ी में जोड़े नए सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Ignis Price Hike: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने इग्निस (Ignis) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. ऑटो कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इग्निस को एक अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स प्रदान करने के लिए इलेट्रॉनिकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट (Hill Hold Assist) से लैस किया है.
Maruti Suzuki Ignis Price Hike: मारुति सुजुकी की इग्निस आज से महंगी हो गई. देश की सबसे बड़ी ऑटो मेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने इग्निस (Ignis) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. ऑटो कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इग्निस को एक अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स प्रदान करने के लिए इलेट्रॉनिकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट (Hill Hold Assist) से लैस किया है.
यह आगामी E20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के अनुरूप भी है. इससे इग्निस की कीमतों में 27,000 रुपये (एक्स-शोरूम - दिल्ली) तक बढ़ जाएंगी. नई कीमतें आज यानी 24 फरवरी 2023 से लागू गई हैं.
ये भी पढ़ें- 400 KM की बेजोड़ रेंज वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करेगी वियोमा मोटर्स, चलाते समय चार्ज होगी बैटरी
जनवरी में भी बढ़ाई थी कीमतें
TRENDING NOW
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने पिछले महीने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने गाड़ियों की कीमत में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. मारुति सुजुकी कीमत में बढ़ोतरी लागत के असर को कम करने और अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए पहल की है. कंपनी मुद्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों (Maruti Suzuki price hike) को बढ़ाना जरूरी हो गया है.
भारत में ऑटो इंडस्ट्री पर टैक्स (Tax) कम करने की जरूरत है. साथ ही सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने के बजाए यातायात नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए. चेयरमैन का कहना था कि सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने से सिर्फ गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:38 PM IST