Maruti Suzuki ने इन दो कारों के दम पर मनाई दमदार दिवाली, अक्टूबर में हुई जोरदार बिक्री
Maruti Suzuki: इन कारों की अक्टूबर में बिक्री 19,569 यूनिट हुई जो पिछले साल इसी महीने में 17,404 यूनिट बिकी थी. इस तरह सालाना आधार पर इन कारों की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
कंपनी की तरफ से फेस्टिवल में दिए गए स्पेशल ऑफर का अच्छा खासा असर देखने को मिला है. (जी बिजनेस)
कंपनी की तरफ से फेस्टिवल में दिए गए स्पेशल ऑफर का अच्छा खासा असर देखने को मिला है. (जी बिजनेस)
सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के लिए फेस्टिवल सीजन अच्छा रहा. कंपनी की तरफ से फेस्टिवल में दिए गए स्पेशल ऑफर का अच्छा खासा असर देखने को मिला है. इस वजह से लंबे समय बाद मारुति की कार बिक्री में पॉजिटिव खबर आई है. खास कर कंपनी ने अपने दो मॉडल- स्विफ्ट (Swift) और डिजायर (Dzire) की वजह से अक्टूबर में शानदार दिवाली मनाई. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में मारुति सुजुकी के इन दोनों मॉडल की खूब बिक्री हुई. इन कारों ने कंपनी की सालाना आधार पर बिक्री ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाई.
डिजायर-स्विफ्ट की बिक्री ग्रोथ जबरदस्त
सालाना आधार पर देखें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,39,121 यूनिट कारें बेचीं जो सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रही और 49 प्रतिशत मार्केट शेयर बनाए रखा. स्विफ्ट और डिजायर की अक्टूबर में बिक्री सबसे ज्यादा रही. gaadiwaadi की खबर के मुताबिक, इन कारों की अक्टूबर में बिक्री 19,569 यूनिट हुई जो पिछले साल इसी महीने में 17,404 यूनिट बिकी थी. इस तरह सालाना आधार पर इन कारों की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. महीने के आधार पर डिजायर और स्विफ्ट की बिक्री ग्रोथ क्रमश: 50 और 25 प्रतिशत रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
इन मॉडल की विशेष भूमिका
बिक्री में तेजी में कंपनी की पांच मॉडल कारों ने बड़ी भूमिका निभाई. इसमें Dzire, Swift, Wagon R, Eeco और Ertiga ने बिक्री को बल दिया. बिक्री को हाल में पेश नई कार S-Presso ने भी अच्छा साथ दिया. इस कार ने एक महीने में 10,600 यूनिट से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई. इसके अलावा XL6 और Ertiga की बिक्री भी 4300 यूनिट से ज्यादा रही.
12:08 PM IST