MARUTI की ये कारें सस्ते में खरीदने का दिसंबर में भी है मौका, ₹70000 तक का फायदा
Maruti Suzuki : यह ऑफर कंपनी तब दे रही है जब वह अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है और बीएस 4 स्टैंडर्ड वाली कारों के स्टॉक को निकालना चाह रही है. बता दें, अप्रैल 2020 में देश में सिर्फ बीएस 6 स्टैंडर्ड वाले वाहन ही बिकेंगे.
सबसे ज्यादा बेनिफिट Brezza पर मिलेगा. इसमें 40000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. (फोटो - मारुति की वेबसाइट से)
सबसे ज्यादा बेनिफिट Brezza पर मिलेगा. इसमें 40000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. (फोटो - मारुति की वेबसाइट से)
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कस्टमर्स को दिसंबर में सस्ते में कार खरीदने का ऑफर दे रही है. अगर आप सस्ते में खरीदारी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय है. कंपनी अपने Alto, WagonR, Eeco, Swift Dzire और Brezza मॉडल पर खास ऑफर दे रही है. मारुति यह ऑफर Arena showrooms के जरिये दे रही है. इसमें आप बीएस 6 (BS 6) स्टैंडर्ड वाली कार भी खरीद सकते हैं. यह ऑफर कंपनी तब दे रही है जब वह अपनी बिक्री बढ़ाना चाहती है और बीएस 4 स्टैंडर्ड वाली कारों के स्टॉक को निकालना चाह रही है. बता दें, अप्रैल 2020 में देश में सिर्फ बीएस 6 स्टैंडर्ड वाले वाहन ही बिकेंगे.
मारुति सुजुकी देश भर में Alto 800, K10, Celerio, Eeco, WagonR, S-Presso, Swift, DZire, Brezza और Ertiga मॉडल की बिक्री एरिना शोरूम के जरिये ही करती है. रशलेन की खबर के मुताबिक, इस ऑफर में आप Ertiga पेट्रोल और S-Presso को छोड़कर दूसरे कारों पर डिस्काउंट ले सकते हैं. आप बीएस 6 वेरिएंट वाली Alto 800 कार पर 60000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. इसमें कैश डिस्काउंट 40000 रुपये, एक्सचेंज बेनिफिट 15000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5000 रुपये का ले सकते हैं.
कारों पर इतना मिलेगा फायदा (रुपये में)
कार | कैश डिस्काउंट | एक्सचेंज बेनिफिट | कॉर्पोरेट डिस्काउंट | कुल फायदा |
Alto 800 (BS 6) | 40000 | 15000 | 5000 | 60000 |
Brezza | 40000 | 20000 | 10000 | 70000 |
Alto K10 (BS 4) | 30000 | 15000 | 5000 | 50000 |
Celerio (BS 4) | 30000 | 15000 | 5000 | 50000 |
Eeco (BS 4) | 15000 | 20000 | 0 | 35000 |
WagonR 1.2 (BS 6) | 10000 | 20000 | 5000 | 50000 |
Swift (BS 6) | 25000 | 20000 | 5000 | 50000 |
DZire (BS 6) | 30000 | 20000 | 5000 | 55000 |
TRENDING NOW
इसी तरह Alto K10 (बीएस4) पर 50000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. इसमें 30000 रुपये कैश डिस्काउंट, 15000 एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा. Celerio (बीएस4) पर 50000 रुपये का फायदा ले सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सबसे ज्यादा बेनिफिट Brezza पर मिलेगा. इसमें 40000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा. यहां ध्यान रखें कि ये ऑफर डीलर देंगे जो अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकते हैं.
01:24 PM IST