कितनी दमदार है मारुति सुजुकी की नई SUV JIMNY, यहां जानिए पूरी डिटेल
मारुति सुजुकी की नई एसयूवी JIMNY जल्द ही भारतीय मार्केट में भी धमाल मचाती नजर आएगी. हालांकि, अभी यह जापान और यूरोप में लॉन्च की गई है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति एसयूवी सेगमेंट में एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. कंपनी जल्द ही देश में कॉम्पैक्ट SUV जिम्नी (JIMNY) को लॉन्च कर सकती है. इंडियन कार मार्केट में उतारने से पहले सुजुकी ने इस एसयूवी को जापान में लॉन्च किया था. हालांकि, भारत में मारुति की तरफ से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. फिर भी लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स, लॉन्च डेट की जानकारी लीक हो गई है.
जिम्नी को भारत में 2019 में लॉन्च किया जाएगा. इसे 2019 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च करने की तैयारी है. वहीं, बाजार में यह मई 2019 तक आ सकती है. मारुति इस कार में सुरक्षा के लिहाज से मल्टीपल एयरबैग की भी सुविधा देगी. मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार से होने की उम्मीद है.
दमदार लुक
मारुति की नई एसयूवी जिम्नी का बाहर से लुक दमदार है. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें जिप्सी से मिलता-जुलता टू-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. लीक हुई जानकारी के अनुसार जिम्नी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट को मारुति स्विफ्ट से और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील को मारुति की डिजायर से लिया गया है. इसके अलावा जिम्नी में 7.0 इंच स्मार्टप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फर्स्ट लुक में मारुति की एसयूवी कार जिम्नी (JIMNY) का डिजाइन काफी दमदार लग रहा है. इसमें आगे की तरफ सर्कुलर हेडलैंप और साइड में चौड़े व्हील वाले आर्च दिए गए हैं. फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिम्नी के रेग्युलर मॉडल में 3 डोर हैं. लीक हुई जानकारी के अनुसार, नई जिम्नी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिम्नी में 6 सीट होने की उम्मीद की जा रही है.
पेट्रोल-डीजल इंजन में
मारुति जिम्नी में 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है. जिम्नी के पुराने मॉडल की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था. जिम्नी के पुराने इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई कि नई जिम्नी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा या मैनुअल.
भारत में भी इसकी संभावित लॉन्चिंग 2019 में है. हालांकि, ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. लेकिन, इससे पहले ही क्रैश टेस्ट में जिम्नी का प्रदर्शन कैसा रहा यह जानना जरूरी है. यूरो NCAP रिजल्ट आ गए हैं, इसमें सुजुकी की नई SUV जिम्नी के क्रैश टेस्ट के रिजल्ट भी सामने आए हैं. क्रैश टेस्ट में जिम्नी को 3 स्टार रेटिंग मिली है. जिम्नी को एडल्ट ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में 73 फीसदी और चाइल्ड ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में 84 फीसदी स्कोर मिला है. सेफ्टी असिस्ट के लिए जिम्नी स्कोर मिला.
कम मिली है रेटिंग
जिम्नी को मिली कम रेटिंग की कई वजहें रही है. क्रैश टेस्ट में पता चला कि ड्राइवर साइड पर लगा एयरबैग उतने प्रैशर से नहीं खुला कि यह ड्राइवर के सिर को स्टीयरिंग व्हील के संपर्क में आने से रोक सके. वहीं, फ्रंट डोर पिलर की वजह से रेटिंग कम मिली है. साथ ही रियर इंपैक्ट होने पर फ्रंट सीट मामूली प्रोटेक्शन दे पाई. हालांकि, चाइल्ड ऑक्यपेंट प्रोटेक्शन में उसका स्कोर अच्छा रहा है.
जापान में लॉन्च की गई सुजुकी की जिम्नी को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिम्नी और जिम्नी सिएरा. जिम्नी में दो मॉडल दिए गए हैं, जिनकी कीमत 9.06 लाख-11.85 लाख रुपए रखी गई है. वहीं, जिम्नी सिएरा की कीमत 10.94 लाख-12.82 लाख रुपए रखी गई है. इसका एक ट्रायल रन भी सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें कार को गड्ढों में कूदता दिखाया जा रहा है.
07:54 PM IST