1 जनवरी से महंगी होंगी Maruti की सभी कारें, कंपनी सिर्फ इस वजह से बढ़ाएगी दाम
लागत में वृद्धि और विदेशी मुद्रा विनियम दर के नकारात्मक प्रभाव से जूझ रही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले महीने से अपने वाहनों के दामों में इजाफा करेगी.
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार में इसकी जानकारी दी है. (फाइल फोटो: मारुति स्विफ्ट)
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार में इसकी जानकारी दी है. (फाइल फोटो: मारुति स्विफ्ट)
लागत में वृद्धि और विदेशी मुद्रा विनियम दर के नकारात्मक प्रभाव से जूझ रही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले महीने से अपने वाहनों के दामों में इजाफा करेगी. कंपनी की तरफ से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई. हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया कि वाहनों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कार बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न सामानों के दाम बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर का वाहन लागत पर विपरीत असर पड़ा है.
इसुजु मोटर्स ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया
इस सबको देखते हुए कंपनी जनवरी 2019 में विभिन्न मॉडलों के दाम में इजाफा के जरिये ग्राहकों पर बढ़ी लागत का थोड़ा बोझ डालने के लिए मजबूर है. मारुति सुजुकी फिलहाल ऑल्टो 800 (Alto 800) से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एक्स-क्रॉस (X-Cross) तक की बिक्री कर रही है, जिसकी कीमत 2.53 लाख से 11.45 लाख रुपये है. इससे पहले, इसुजु मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को जनवरी से वाहनों की कीमत में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.
रुपये में गिरावट से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ी
वहीं, नवंबर में टोयोटा (Toyoto) की भारतीय इकाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने भी 1 जनवरी 2019 से अपने वाहनों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से कीमतें बढ़ाने का ऐलान करने के साथ ही कहा गया कि रुपये में गिरावट से उसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ रही है, इस कारण कंपनी ने दामों में इजाफा करने का फैसला किया है. टोयोटा की तरफ से कहा गया कि बढ़ती लागत के लगातार दबाव का नियमित आकलन करने के बाद वह कीमत में इजाफे पर विचार कर रही है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
महिंद्रा भी बढ़ाएगी कीमतें
दूसरी तरफ महिंद्रा की तरफ से भी कहा गया कि एमपीवी मराजो की कीमत में 1 जनवरी 2019 से 30 से 40 हजार रुपये बढ़ जाएगी. मराजो को कंपनी इसी साल सितंबर में पेश किया था. इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है. कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.90 लाख रुपये है. एमपीवी मराजो महिंद्रा की अब तक की सबसे बड़ी पैसेंजर कार है. मेराजो को कुल चार वेरिएंट M2, M4, M6 और M8 के नाम से लॉन्च किया गया है. M2 मेराजो का बेस वेरिएंट है.
(इनपुट एजेंसी से)
04:17 PM IST