Maruti Suzuki ने AI स्टार्टअप अम्लगो लैब्स में खरीदी हिस्सेदारी, ₹1.99 करोड़ से ज्यादा किया निवेश
1.99 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के साथ, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास स्टार्टअप में 6.44% से अधिक की इक्विटी होगी.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
मारुति सुजुकी इंडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई-एमएल) के नेतृत्व वाले स्टार्टअप अम्लगो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Amlgo Labs Private Ltd) में निवेश किया है. कंपनी ने यह जानकारी दी.1.99 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के साथ, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पास स्टार्टअप में 6.44% से अधिक की इक्विटी होगी. स्टार्टअप डेटा-संचालित फैसले लेने में कंपनियों की मदद के लिए डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड इंजीनियरिंग और एआई-एमएल के क्षेत्र में काम करते हैं.
MSI फंड के जरिए किया गया निवेश
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी टेकुची ने कहा, सरकार की स्टार्टअप इंडिया (Startup India) पहल के अनुरूप, हम स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए रिलेवेंट समाधान विकसित करने में इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए एक्टिव रूप से काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Railway PSU Stocks के लिए गुड न्यूज, वीकेंड में कंपनी को मिला वर्क ऑर्डर, सालभर में 252% रिटर्न, रखें नजर
TRENDING NOW
यह निवेश मारुति सुजुकी इनोवेशन फंड के जरिए किया जा रहा है. यह कंपनी का दूसरा ऐसा निवेश है. इससे पहले, कंपनी ने जून 2022 में सोशियोग्राफ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया था.
अम्लगो लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ((Amlgo Labs) के फाउंडर अजय यादव ने कहा, डेटा एनालिटिक्स, एमएल (ML0 और एआई (AI) आधारित समाधानों में हमारी विशेषज्ञता को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) द्वारा पेश किए गए मेंटरशिप और नेटवर्किंग अवसरों के साथ जोड़कर, हम अपनी पेशकश को और बेहतर बनाने में सक्षम होंगे. एमलगो लैब्स के ऑफिस गुरुग्राम, बेंगलुरु और अमेरिका में डेलावेयर में हैं.
04:13 PM IST