करीब 20000 रुपये तक महंगी हुई Maruti Baleno, कंपनी ने अचानक बढ़ाए दाम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बलेनो डीजल श्रेणी की गाड़ियों और आरएस पेट्रोल संस्करण के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए हैं.
बलेनो डीजल की कीमत अब 6.73 लाख रुपये से 8.73 लाख रुपये के बीच होगी (फोटो- IANS).
बलेनो डीजल की कीमत अब 6.73 लाख रुपये से 8.73 लाख रुपये के बीच होगी (फोटो- IANS).
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बलेनो डीजल श्रेणी की गाड़ियों और आरएस पेट्रोल संस्करण के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने हालांकि कीमत बढ़ाने की वजह नहीं बताई है. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि कीमत वृद्धि के बाद बलेनो आरएस की कीमत 8.88 लाख रुपये होगी. पहले इसकी कीमत 8.76 लाख रुपये थी. इसी प्रकार डीजल श्रेणी की कारों की शोरूम में कीमत अब 6.73 लाख रुपये से 8.73 लाख रुपये के बीच होगी.
विभिन्न वैरियंट के अनुसार कीमतों में करीब 12000 रुपये से 20000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है. पहले इसके दाम 6.61 लाख से 8.60 लाख रुपये के बीच थी. इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने बीएस VI उत्सर्जन प्रावधानों वाले 1.2 पेट्रोल इंजन मॉडल को लॉन्च किया था. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपये से 8.9 लाख रुपये के बीच है. माना जा रहा है कि ड्युअल डेट स्मार्ट हाईब्रिड वैरियंट की कीमतों को देखते हुए ये बढ़ोतरी की गई है, जिनकी कीमत 7.25 लाख (डेल्टा) और 7.86 लाख (जेटा) है.
मारुति सुजुकी ने बलेनो मॉडल को अक्टूबर 2015 में भारतीय बाजार में उतारा था. इस मॉ़डल की एक साल में एक लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री हुई थी और नवंबर 2018 में बलेनो की बिक्री पांच लाख यूनिट को पार कर गई है. इसमें पेट्रोल संस्करण में 1197सीसी और डीजल में 1248सीसी का इंजन लगा है. पेट्रोल में माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि डीजल में माइलेज 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5,41,872 से लेकर 8,53,389 रुपये है.
02:33 PM IST