MARUTI कारों पर 1 लाख रुपए तक की बंपर छूट, जानिए क्या-क्या मिल रहा सस्ता
विभिन्न कंपनियों की ओर से त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर के साथ ही छूट प्रदान करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार खरीदारों को और अधिक खुशी होगी, क्योंकि खुदरा विक्रेताओं द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर काफी छूट दी जा रही है.
होंडा, निसान, हुंडई और रेनो भी कई ऑफर पेश कर रही हैं. (Dna)
होंडा, निसान, हुंडई और रेनो भी कई ऑफर पेश कर रही हैं. (Dna)
विभिन्न कंपनियों की ओर से त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर के साथ ही छूट प्रदान करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बार खरीददारों को और अधिक खुशी होगी, क्योंकि खुदरा विक्रेताओं द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर काफी छूट दी जा रही है.
पुराने स्टॉक को निकालने के लिए दी जा रही यह छूट बरतन और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं से लेकर सभी तरह के सामानों पर मिल रही है. पिछले दो दशक में सबसे खराब बिक्री मंदी का सामना कर रहीं वाहन निर्माता कंपनियों ने खरीदारों को लुभाने के लिए भारी छूट और अन्य ऑफर दिए हैं.
सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने लोकप्रिय मॉडलों पर 40 हजार रुपये से एक लाख एक हजार 200 रुपये तक की छूट और अन्य लाभ दे रही है. होंडा, निसान, हुंडई और रेनो जैसी अन्य कंपनियां भी मंदी को मात देने और प्रतिस्पर्धा के तौर पर कई ऑफर पेश कर रही हैं.
TRENDING NOW
ऑफलाइन रिटेलर्स जहां 10 से 30 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं, वहीं अमेजन जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स 10 से 80 फीसदी तक की छूट प्रदान कर रहे हैं.
दिल्ली स्थित कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मंदी के मद्देनजर पिछले साल की तुलना में इस साल छूट कहीं अधिक है. खंडेलवाल ने कहा, "पिछले साल छूट औसतन 5 से 10 फीसदी तक थी, जबकि इस साल यह 10 से 30 फीसदी तक दी जा रही है."
ब्रांड रणनीतिकार हरीश बिजूर ने कहा, "बाजार में लंबे समय तक धूम थी, क्योंकि खपत बढ़ रही थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने बड़ी मात्रा में माल पैदा कर दिया, जो मंदी के कारण अटक गया. इस स्टॉक को निकालने के लिए भारी छूट प्रदान करना ही सबसे अच्छा तरीका है."
02:14 PM IST