MARUTI लाएगी अर्टिगा का स्पोर्टी अवतार, 6 सीट के साथ होंगी बहुत सी खूबियां
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) ने न्यू अर्टिगा (Ertiga) को 21 नवंबर 2018 को लॉन्च किया था. उसका कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला है.
इसका लुक काफी कुछ मारुति S-Cross के जैसा होगा. (फोटो : जी न्यूज)
इसका लुक काफी कुछ मारुति S-Cross के जैसा होगा. (फोटो : जी न्यूज)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) ने न्यू अर्टिगा (Ertiga) को 21 नवंबर 2018 को लॉन्च किया था. उसका कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला है. कंपनी अब अर्टिगा का नया अवतार लाने की योजना बना रही है. यह दावा एक ऑटो पोर्टल साइट पर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्टिगा का नया अवतार स्पोर्टी लुक में आएगा और यह 6 सीटर होगी. कंपनी इसे नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचेगी. मारुति की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
मौजूदा अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख रुपए
मौजूदा अर्टिगा की कीमत 7.44 लाख रुपए से 10.90 लाख रुपए के बीच है. कंपनी अब 2019 में 6 सीटर अर्टिगा को बाजार में उतार सकती है. इसका लुक काफी कुछ मारुति S-Cross के जैसा होगा. इसे कंपनी हार्टटेक्ट प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेगी. मौजूदा अर्टिगा कंपनी के 2200 शोरूम के जरिए बिक रही है. कंपनी 6 सीटर अर्टिगा को महिंद्रा की मराजो के मुकाबले लॉन्च करेगी.
2019 के मध्य में आ सकती है बाजार में
गाड़ीवाड़ी डॉट कॉम की खबर के अनुसार संभावना है कि 6 सीटर स्पोर्टी अर्टिगा 2019 के सेकंड हाफ में बाजार में उतरेगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस मौजूदा मॉडल से बेहतर हो सकता है. साथ ही एक्सटीरियर में भी बदलाव किया गया है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इसे प्रदर्शित किया था, जिसमें उसके व्हील नए तरीके के लग रहे थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसा होगा इंजन
स्पोर्टी अर्टिगा में 1.5 लीटर का K15B SHVS पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 104.7 पीएस पॉवर जनरेट करेगा. इसका टॉर्क 138 एनम होगा. इसमें 5 स्पीड गियर होंगे.
11:09 AM IST