आनंद महिंद्रा क्यों बुलाते हैं अपनी सबसे प्यारी कार को 'ग्रे Ghost', जानिए वजह
महिंद्रा समूह के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा को उनकी टीम ने नई कार गिफ्ट की है. यह कार महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (SUV) है.
महिंद्रा ने बीते दिनों एक ऐसी बाइक का वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया था. (फाइल फोटो)
महिंद्रा ने बीते दिनों एक ऐसी बाइक का वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया था. (फाइल फोटो)
महिंद्रा समूह के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा को उनकी टीम ने नई कार गिफ्ट की है. यह कार महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (SUV) है. एमएंडएम की टीम ने आनंद महिंद्रा के लिए इसे खास तौर पर तैयार किया है. स्टील ग्रे मैटलिक रंग की यह एसयूवी और कोई नहीं बल्कि TUV 300. आनंद महिंद्रा ने इसकी पिक्स टि्वटर पर शेयर की है. साथ ही लिखा है-'वह फाइनेली आ गई...मेरी TUV 300 प्लस. मेरी टीम ने इंतजार करवाया...लेकिन इसके आने के बाद इंतजार, इंतजार नहीं रहा. इसका कलर स्टील ग्रे मैटलिक है.'
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया-'अब मुझे अपनी TUV 300 ग्रीन मॉन्सटर छोड़नी होगी लेकिन अब मेरे पास यह खूबसूरत कार है और मैंने इसे नाम दिया है ग्रे घोस्ट.'
She finally arrived..My TUV 300 Plus. My chaps had kept me waiting...But it was worth the wait; they gave me this special steel-grey metallic paint. Yes, I had to give up my TUV 300 Green Monster, but now I have this beauty and I’ve named her the Grey Ghost.. pic.twitter.com/5Qw62ZdU9t
— anand mahindra (@anandmahindra) October 6, 2018
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आनंद महिंद्रा नहीं इस्तेमाल करते कोई और कार
आनंद महिंद्रा के बारे में यह भी बात लोकप्रिय है कि उन्होंने मर्सिडीज या ऑडी जैसी महंगी कारों का इस्तेमाल कभी नहीं किया. उनके मुताबिक वह सिर्फ अपने ब्रांड की कार का इस्तेमाल करते हैं. एक टि्वटर यूजर ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनकी TUV 300 में SUV जैसे ही फीचर हैं लेकिन उसका रंग उसकी सबसे बड़ी खासियत है. उन्होंने यह भी लिखा कि वह कार के अंदर के इंटीरियर की फोटो भी शेयर करेंगे.
महिंद्रा शेयर करते हैं रोचक ट्वीट
महिंद्रा ने बीते दिनों एक ऐसी बाइक का वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया था, जो बिना पेट्रोल-डीजल के चलती है. महिंद्रा ने इस बाइक की तारीफ करते हुए कहा था कि इस तरह की बाइक में एक बहुत बड़ा कारोबारी अवसर है. दरअसल ये बाइक सौर ऊर्जा से चलती है और इसके लिए सोलर पैलन भी बाइक में ही लगे हुए हैं.
वीडियो में सोलर बाइक दिखाई गई
महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो टीवी9 का है. इस वीडियो में नवसारी के एक युवक द्वारा तैयार सोलर बाइक को दिखाया गया है, जिसे चलाने के लिए किसी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं पड़ती. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन समिट के उपाध्यक्ष के रूप में मेरा संदेश ये है कि सस्टैनेबिलिटी दुनिया का अलगा बड़ा अवसर है. इसलिए मुझे ये वीडियो पाकर खुशी हुई. ये वीडियो बताता है कि कैसे भारत के छोटे उद्यमी और इनोवेटर्स उन शुरुआती लोगों में हैं, जो इस अवसर का फायदा उठाएंगे.'
01:23 PM IST