Mahindra ने सितंबर में किया झंडा बुलंद, SUV बिक्री में बनी नंबर वन कंपनी, जानें 30 दिनों में कितनी गाड़ियां बिकीं
Mahindra news: कंपनी के प्रोडक्ट्स में- स्कॉर्पियो-एन,एक्सयूवी700, थार, बोलेरो नियो और स्कॉर्पियो क्लासिक को बाजार में तगड़ी प्रतिक्रिया मिली. कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग के चलते पिछले महीने कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री की.
Mahindra news: ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह पिछले महीने 34,262 इकाइयों की बिक्री के साथ यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट में नंबर वन बन गई है. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 64,486 यूनिट (पैसेंजर व्हीकल्स 34,508 यूनिट, कमर्शियल व्हीकल 27,440 यूनिट, एक्सपोर्ट 2,538 यूनिट) बेची थीं, जो सितंबर 2021 में बेची गई 28,112 यूनिट से ज्यादा थीं. ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि हम अपने प्रोडक्टस के पोर्टफोलियो में बहुत मजबूत मांग और एसयूवी, एलसीवी से कम 3.5 टन और हमारे लास्ट माइल मोबिलिटी ब्रांड प्रदर्शन में सुधार देख रहे हैं.
बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड स्तर पर
कंपनी ने सितंबर 2022 में एसयूवी खंड में अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री (Mahindra auto sales september 2022) हासिल की. एक साल पहले की समान अवधि में इसने 12,863 एसयूवी की बिक्री की थी.पीटीआई की खबर के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा कि इस साल का सितंबर माह कुल बिक्री के साथ-साथ एसयूवी की बिक्री के मामले में भी कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड महीना साबित हुआ है.
नाकरा ने कहा कि एसयूवी की पॉपुलरिटी के साथ-साथ कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग के चलते पिछले महीने कंपनी ने रिकॉर्ड बिक्री की. नाकरा ने कहा कि इस अवधि में कंपनी के प्रोडक्ट्स में- स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N),एक्सयूवी700 (XUV700), थार (Thar), बोलेरो नियो (Bolero Neo) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) को बाजार में तगड़ी प्रतिक्रिया मिली.
महिंद्रा ने ईवी में किया है बड़ा ऐलान
TRENDING NOW
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में जोरदार तैयारी कर रही है. कपंनी ने हाल ही में एक्सयूवी और बीई नाम के दो इलेक्ट्रिक ब्रांड के साथ 5 नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी. यह नई कारें -एक्सयूवी.ई8, एक्सयूवी.ई9, बीई.05, बीई.07 और बीई.09. इन 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी में से पहली 2024 में आएगी, इसके बाद 2024 और 2026 के बीच तीन और लॉन्च होंगी.
03:44 PM IST