Mahindia ने लॉन्च किया पहला डुअल फ्यूल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल Supro CNG Duo, कीमत- ₹6.32 लाख
Mahindra Launches Supro CNG Duo: कंपनी ने अपना पहला डुअल फ्यूल स्मॉ कमर्शियल व्हीकल Supro CNG Duo को लॉन्च कर दिया है. इस कमर्शियल व्हीकल की शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपए है. ये दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है.
Mahindra Launches Supro CNG Duo: भारतीय ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने एक और नया कमर्शियल व्हीकल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना पहला डुअल फ्यूल स्मॉ कमर्शियल व्हीकल Supro CNG Duo को लॉन्च कर दिया है. इस कमर्शियल व्हीकल की शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपए है. ये दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है. कंपनी का दावा है कि ये व्हीकल कस्टमर्स को सुपीरियर परफॉर्मेंस के साथ काफी ज्यादा बेनेफिट्स भी देने वाला है.
Mahindra Supro CNG Duo में इंजन
कंपनी ने इस व्हीकल में 909 सीसी का इंजन दिया गया है. ये इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर स्टार्ट होता है. ये इंजन 26.8 बीएचपी और 60 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन कमर्शियल व्हीकल के फ्रंट व्हील को पावर देता है. कंपनी ने 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. ये इंजन 23.35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है.
ये भी पढ़ें: Creta या Elevate? किस कार में मिलेगा ज्यादा पावर ट्रांसमिशन, सब चीजें जानने के बाद ही करना बुकिंग
Mahindra Supro CNG Duo में सीएनजी टैंक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इस टैंक में 2 सीएनजी टैंक्स दिया है, जो 75 लीटर CNG होल्ड करता है. इसके अलावा Supro CNG Duo में 5 लीटर का स्टोरेज टैंक दिया है, जो पेट्रोल के लिए दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये व्हीकल 325 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है.
Mahindra launches its first Dual-Fuel small commercial vehicle, the new Supro CNG Duo; Price starts at ₹6.32 lakh” @MahindraRise @ZeeBusiness pic.twitter.com/XDYRAEgtZP
— Swati Khandelwal Jain (@SwatiKJain) June 8, 2023
इसके अलावा ये व्हीकल 750 किलोग्राम का हैवी लोड भी ले सकता है. कंपनी ने इस व्हीकल में 12 इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा Supro CNG Duo में 158 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इस व्हीकल में सीएनजी लीक डिटेक्शन दिया गया है. ये व्हीकल 2 कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST