Creta या Elevate? किस कार में मिलेगा ज्यादा पावर ट्रांसमिशन, सब चीजें जानने के बाद ही करना बुकिंग
Hyunda Creta Vs Honda Elevate: Hyundai Creta एक फुल SUV है और होंडा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी धौंस जमाने और क्रेटा को जवाब देने के लिए इस कार को उतारा है.
Hyundai Creta VS Honda Elevate
Hyundai Creta VS Honda Elevate
Hyunda Creta Vs Honda Elevate: होंडा ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड SUV, Honda Elevate को अनवील किया. ये ग्लोबल अनवील था और इस दौरान कंपनी ने बताया कि इस कार की बुकिंग जुलाई से शुरू हो जाएगी और फेस्टिव सीजन में इसे लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से है. Hyundai Creta एक फुल SUV है और होंडा ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी धौंस जमाने और क्रेटा को जवाब देने के लिए इस कार को उतारा है. अगर आप भी एक SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां बुकिंग से पहले जान लें दोनों कार में कौन-सी कार में कौन-सा इंजन दिया गया है और ये इंजन कितनी पावर और टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि Honda Elevate की कीमत पर से पर्दा नहीं उठा है, जब फेस्टिव सीजन में ये कार लॉन्च होगी, तब इसकी कीमत सामने आएगी.
Hyunadi Creta Vs Honda Elevate: ट्रांसमिशन और इंजन
Creta में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया है. ये इंजन 85 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 143.8 nM का टॉर्क जनरेट करता है. Hyundai Creta में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Honda Elevate की पूरी झलक आई सामने, कमाल की दिखती है ये मिड साइज SUV, अगले महीने से शुरू होगी बुकिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब बात करें Honda Elevate की तो इस कार में 1.5 लीटर का i-Vtec DOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 89 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 145 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड CVT (कंटीन्यूशली वेरिएबल ट्रांसमिशन) दिया गया है.
Hyunda Creta Vs Honda Elevate: सेफ्टी फीचर्स
Hyunda Creta में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. वहीं Honda Elevate में 6 एयरबैग्स सिस्टम, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट्स, मल्टी एंगल रियर कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइजर, ADAS फीचर, होंडा सेंसिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Creta Vs Honda Elevate: इंटीरियर डिजाइन
क्रेटा के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो कार में रियल पार्सल ट्रे, रियर विंडो सनशेड, D-Cut स्टीयरिंग व्हील, स्मार्ट की के साथ खुलने वाला रिमोट इंजन, स्मार्ट पैनारोमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, रियल एसी वेंट्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा क्रेटा में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. वहीं Honda Elevate की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है. कार में 220 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस है. इसके अलावा ब्लूटूथ और USB, वायरलैस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: जून-जुलाई में बाजार में धूम मचाने आ रही हैं ये प्रीमियम बाइक्स, खरीदने से पहले एक बार चेक कर लें लिस्ट
Hyundai Creta Vs Honda Elevate: कीमत
Hyundai Creta के बेस वेरिएंट की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपए है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 19.20 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि Honda Elevate को सिर्फ अभी अनवील किया गया है, इसलिए इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. ये कार फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:41 PM IST