महिंद्रा लाई नई इलेक्ट्रिक कार, 2 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी की रफ्तार
महिंद्रा समूह की कंपनी पिनिनफेरिना ने अपनी सुपरकार बतिस्ता (Pininfarina Battista) को जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में दावा है कि यह 2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
जिनेवा मोटर शो में सुपरकार बतिस्ता के बाद महिंद्रा समूह ने कोरांडो SUV पेश किया है. (फोटो : Twitter)
जिनेवा मोटर शो में सुपरकार बतिस्ता के बाद महिंद्रा समूह ने कोरांडो SUV पेश किया है. (फोटो : Twitter)
महिंद्रा समूह की कंपनी पिनिनफेरिना ने अपनी सुपरकार बतिस्ता (Pininfarina Battista) को जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में दावा है कि यह 2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस बीच, जिनेवा अंतरराष्ट्रीय मोटर शो (जिम्स) आधिकारिक रूप से आम लोगों के लिए खुल गया है और ज्यादातर वाहन कंपनियों ने अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं. जिम्स को यूरोपीय कार शो के रूप में जाना जाता है. इसमें यूरोप की 150 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं और इसमें से आधा से अधिक ने इलेक्ट्रिक वाहनों या हाइब्रिड वाहनों को पेश किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुनिया की प्रमुख आटो कंपनियों में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज ने अपने इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड वाहनों से पर्दा उठाया. प्रदर्शनी में आए लोगों ने इसका दीदार किया.
ऑडी ने अपने इलेक्ट्रिक मॉडल ई-ट्रोन क्वाट्रो को लांच करने के बाद इस बार क्यू4 ई-ट्रोन पेश किया है. फॉक्सवैगन ने सभी मार्गो पर चलने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल आईडी डॉट बग्गी पेश किया. यह वाटरप्रूफ मटेरियल से बनी है. फॉक्सवैगन ने कहा कि वह 2025 तक 10 इलेक्ट्रिल मॉडल लांच करेगी.
It may have appeared as if all roads for Mahindra at the Geneva Auto Show led to the Battista. Not true. On the same day, we presented the new Korando to the world. A beautiful beast that showcased SaangYong’s new fluent SUV design vocabulary. pic.twitter.com/N5YT6yr35e
— anand mahindra (@anandmahindra) March 7, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मर्सिडीज बेंज ने ईक्यूवी कान्सेप्ट कार लांच किया. इससे 100 किलोमीटर की यात्रा 15 मिनट की चार्जिग में किया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण और बैटरी प्रोडक्शन नेटवर्क के लिए 10 अरब यूरो का निवेश किया जाएगा. वोल्वो ब्रांड पोलस्टार ने इलेक्ट्रिक कार पोलस्टार 2 पेश किया. पोलस्टार की स्थापना 2017 में हुई थी और इसने हाइब्रिड पोलस्टार 1 पिछले साल जिम्स में पेश की थी.
09:24 AM IST