Ford और Mahindra मिलकर ला सकती हैं तीन नई SUV! ये है प्लानिंग
Ford motor : फोर्ड मोटर भारत में आने वाले कुछ सालों में अपने ऑपरेशन में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी. फोर्ड 500 मिलियन डॉलर का निवेश भारतीय बाजार के लिए दो नए एसयूवी डेवलप करने में करेगी.
कंपनी की प्लानिंग Jeep Compass जैसी गाड़ी को टक्कर देने जैसी गाड़ी लॉन्च करने की भी है. (जी बिजनेस)
कंपनी की प्लानिंग Jeep Compass जैसी गाड़ी को टक्कर देने जैसी गाड़ी लॉन्च करने की भी है. (जी बिजनेस)
फोर्ड मोटर इंडिया (Ford motor india) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) साथ मिलकर नई एसयूवी (SUV) लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं. माना जा रहा है कि एसयूवी मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटीशन की वजह से दोनों एक दूसरे की मजबूत की फायदा लेना चाहती हैं. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, इन दोनों कंपनियों ने जब से पार्टनरशिप की अनाउंसमें की है, तब से चर्चा है कि दोनों मिलकर नए एसयूवी भारतीय बाजार में पेश करेंगी. इसमें तीन एसयूवी के पाइपलाइन में होने की खबर है.
खबर के मुताबिक, फोर्ड मोटर भारत में आने वाले कुछ सालों में अपने ऑपरेशन में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी. फोर्ड 500 मिलियन डॉलर का निवेश भारतीय बाजार के लिए दो नए एसयूवी डेवलप करने में करेगी.
कहा जा रहा है कि कंपनी महिंद्रा के साथ मिलकर इन एसयूवी को डेवलप करेगी. दोनों कंपनियां मिलकर जो एक एसयूवी डेवलप करेंगी वह Mahindra XUV500 का नेक्स्ट जेनरेशन होगा. जबकि दो एसयूवी ह्युंडई की क्रेटा और मारुति की विटारा ब्रेजा से मुकाबला को ध्यान में रखते हुए बनाएगी.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खबर है कि कंपनी इन मॉडल को चीन और ब्राजील में भी बेचेगी. कंपनी की प्लानिंग Jeep Compass जैसी गाड़ी को टक्कर देने जैसी गाड़ी लॉन्च करने की भी है. ये गाड़ियां 2020 में लॉन्च की जा सकती है. यहां तक कि दोनों कंपनियां मिलकर फोर्ड फिगो (Ford Figo) के प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कार भी डेवलप करने के लिए हाथ मिला सकते हैं.
02:35 PM IST