13000 रुपये की बचत पर TVS की बाइक और स्कूटर खरीदने का मौका, ऑफर सीमित
TVS Maha Dhamaka Offer: इस ऑफर में टीवीएस की बाइक TVS Radeon, स्कूटर में TVS Jupiter और TVS Ntorq 125 और दूसरी टू व्हीलर्स की बिक्री कर रही है. बता दें आपको ये टू व्हीलर बीएस 4 (BS IV) वर्जन में मिलेंगे.
कस्टमर इस ऑफर के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. (जी बिजनेस)
कस्टमर इस ऑफर के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. (जी बिजनेस)
TVS Maha Dhamaka Offer: स्कूटर या बाइक खरीदने वालों के लिए इस महीने अच्छा मौका है. टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने कस्टमर्स को 13000 रुपये की बचत के साथ स्कूटर और बाइक खरीदने का शानदार ऑफर दिया है. इस ऑफर में आपको कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं. इस ऑफर में टीवीएस की बाइक TVS Radeon, स्कूटर में TVS Jupiter और TVS Ntorq 125 और दूसरी टू व्हीलर्स की बिक्री कर रही है. बता दें आपको ये टू व्हीलर बीएस 4 (BS IV) वर्जन में मिलेंगे.
ऑफर में है ये खास
टीवीएस की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर में 2000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये तक का एक्सचेंज का फायदा और 8000 रुपये तक की बचत का फायदा ले सकते हैं. कंपनी की तरफ से यह ऑफर लिमिटेड बीएस 4 के स्टॉक्स खत्म होने तक लागू हैं.
टीवीएस महा धमाका ऑफर में फिलहाल इन टू व्हीलर की खरीदारी पर अच्छा फायदा मिल रहा है. कस्टमर इस ऑफर के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. इस ऑफर में कस्टमर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 5 साल की वारंटी भी मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन बातों का रखें ध्यान
इस ऑफर के तहत बिकने वाली बाइक और स्कूटर में लगे एक्सेसरीज की लागत अलग-अलग डीलरशिप के मुताबिक हो सकती है. आपको बता दें कि कैश बेनिफिट का फायदा TVS Jupiter, TVS Ntorq, TVS Scooty Pep Plus, TVS Zest, TVS Radeon, TVS StaR City, TVS Sport और TVS Victor मॉडल पर मिलेगा. यह सभी ऑफर सिर्फ बीएस 4 वर्जन के टू व्हीलर्स के लिए है. इस ऑफर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कस्टमर कंपनी की वेबसाइट www.tvsmotor.com पर भी विजिट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, ऑटोमोबाइल कंपनियां आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस 6 (BS VI) वर्जन की गाड़ियां ही बेच सकेंगी. ऐसे में तमाम ऑटो कंपनियां बीएस 4 मॉडल के स्टॉक को क्लियर करने के लिए आकर्षक ऑफर दे रही हैं. टीवीएस ने भी इसी स्टॉक को ध्यान में रखते हुए यह ऑफर दिया है.
12:06 PM IST