Kia से Hyundai तक उतारेंगी ये धांसू कारें-SUV, जानिए कितनी होंगी किफायती और दमदार
अमेरिका की ऑटो (Auto) कैपिटल कहे जाने वाले लॉस एंजिल्स में मोटर शो 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा.
लॉस एंजिल्स में मोटर शो 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा. (सभी फोटो : Twitter)
लॉस एंजिल्स में मोटर शो 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा. (सभी फोटो : Twitter)
अमेरिका की ऑटो (Auto) कैपिटल कहे जाने वाले लॉस एंजिल्स में मोटर शो 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा. लॉस एंजिल्स मोटर शो में ह्युंदई, होंडा, निसान, जीप, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, किया, माजदा, मर्सिडीज, पोर्श और टोयोटा ने कई नई कारें व SUV पेश करेंगी. इन वाहनों को जबरदस्त रिस्पांस मिलने की उम्मीद है. यह दुनिया के सबसे पुराने ऑटो शो में से एक है. इसकी शुरुआत 1907 में हुई थी.
ह्युंदई Palisade
ह्युंदई ने मोटर शो में Palisade SUV पेश किया है. यह प्रीमियम SUV सांता फे के मुकाबले ज्यादा शानदार होगा. इसका मुकाबला टोयोटा हाईलैंडर से होगा. अभी कंपनी ने इसकी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि यह 8 सीटर SUV होगा.
Meet the first-ever Palisade, an 8-passenger SUV at the intersection where life meets style. https://t.co/L2NyCy8ANT #HyundaiPalisade pic.twitter.com/dmNEoAUH9y
— Hyundai USA (@Hyundai) November 29, 2018
TRENDING NOW
जीप Gladiator
जीप ग्लेडियेटर पिकअप ट्रक ला रही है. इसे मोटर शो में आफिशियली रिवील कर दिया गया. इसमें 285 बीएचपी का 3.6 लीटर वी6 इंजन है. यह वजन में हल्का होगा और इसके पैनल एल्यूमीनियम के हैं. इसकी टोइंग कैपेसिटी 3.5 टन है.
किया Soul
किया मोटर्स Soul कार लेकर आई है, जो देखने में काफी आकर्षक है. इसकी ब्रिटेन में 2019 से बिक्री शुरू होगी. इस मॉडल की टेस्टिंग की तस्वीरें पहले आ चुकी हैं. कंपनी ने इसका बॉक्सी SUV का लेटेस्ट वर्जन पेश किया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारेगी.
टोयोटा Prius
टोयोटा ने Prius को 2019 के लिए तैयार कर लिया है. इसका ऑल व्हील ड्राइव वर्जन आ रहा है. इस फ्रंट भी नए लुक में है. साथ ही पीछे के लैंप भी बदले गए हैं. बंपर में भी बदलाव किया गया है.
More miles for more moments. Experience the new all-wheel drive-e #Prius. The most fuel efficient all-wheel drive equipped passenger car available in the U.S. #LAAutoShow https://t.co/bOln950E73 pic.twitter.com/tGzhssDQq9
— Toyota USA (@Toyota) November 28, 2018
मिनी
मिनी कंट्रीमैन कूपर एस का नया वर्जन मोटर शो में पेश किया जा सकता है. कंपनी इस शो में चार स्पेशल एडिशन मॉडल पेश करेगी.
In a league of its own: the MINI #JohnCooperWorks. https://t.co/HSfeCmZTsP
— MINI (@MINI) November 27, 2018
इसमें दो नए जॉन कूपर वर्क्स मिनी हैच मॉडल होंगे. एक नाइट एडिशन और दूसरा इंटरनेशनल ऑरेंज एडिशन होगा.
01:27 PM IST