एक बार फिर 90s की यादें ताजा करेगी Hero Karizma XMR; कंपनी ने जारी किया टीजर, इस दिन होगी लॉन्च
Hero Karizma XMR 210 To Be Launch: इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विट कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. हालांकि इस बाइक में और क्या फीचर्स मिलेंगे, इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऐलान नहीं किया है.
Hero Karizma XMR 210 To Be Launch: देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी दमदार और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सुपरबाइक Hero Karizma XMR को नए अवतार में लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक टीजर जारी किया. टीजर में कंपनी ने बताया कि बहुत जल्द देश में Hero Karizma XMR को लॉन्च किया जाएगा. इसकी लॉन्चिंग डेट 29 अगस्त 2023 तय की गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में इस बाइक की लॉन्चिंग की जाएगी. कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को अपने डीलरशिप मीट में शोकेस किया था.
2003 में सबसे पहले हुई थी लॉन्च
बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस बाइक साल 2003 में लॉन्च किया था. उस समय हीरो और होंडा एक वेंचर के तौर पर काम करते थे. साल 2006 में इस बाइक को एक बार फिर अपडेट किया गया था. इसके अलावा साल 2007 में कंपनी ने Karizma R और साल 2009 में Karizma ZMR को लॉन्च किया था लेकिन 2019 में डिमांड कम हो गई, जिसके बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: चैंपियन Neeraj Chopra करेंगे इस लग्जरी SUV की सवारी, लाखों में है कीमत; फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे फैन
Karizma XMR 210 में मिल सकता है ये इंजन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विट कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. हालांकि इस बाइक में और क्या फीचर्स मिलेंगे, इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऐलान नहीं किया है. हालांकि कंपनी पहले ही इस बाइक को एक डीलर इवेंट पर लॉन्च कर चुकी है.
इस इवेंट में शोकेस की गई बाइक से पता चलता है कि इसका डिजाइन थोड़ा एग्रेसिव रहेगा. रोड अपीयरेंस पहले के मुकाबले बड़ा होगा. इस बाइक में रियर मोनोशॉक, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
Karizma XMR 210 में क्या हो सकता है खास
ऐसा बताया जा रहा है कि नई बाइक में स्लीक हैडलैम्प्स के साथ स्पोर्टी फेयरिंग, टू-पीस सीट, डुअल टोन फ्यूल टैंक, नैरो टेल सेक्शन मिलता है. इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स कंसोल मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST