Jeep Compass हुई और सस्ती! कंपनी ने अफोर्डेबल बनाने के लिए लिया ये फैसला, जानें नई कीमत
Jeep Compass Range Price Cut: कंपनी ने Compass के बेस वेरिएंट की कीमत घटाई है और अब इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है.
Jeep Compass Range Price Cut: अमेरिकी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड जीप इंडिया अपनी पॉपुलर और शानदार कार Jeep Compass को और भी सस्ती कीमत पर ऑफर कर रही है. कंपनी ने Compass के बेस वेरिएंट की कीमत घटाई है और अब इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपए है. कंपनी का टारगेट है कि इस कार को और भी ज्यादा अफोर्डेबल बनाया जाए, जिसके बाद इस कार के बेस वेरिएंट से कटौती करने का फैसला लिया गया है. कंपनी का कहना है कि कार को पहले के मुकाबले ज्यादा सस्ता किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच बने और ब्रांड के जो हाई स्टैंडर्ड हैं, वो बरकरार रहें.
अफोर्डेबल बना दी Jeep Compass
जीप इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर कुमार प्रीयेश ने इस मौके पर कहा कि हम Jeep Compass को और भी ज्यादा अफोर्डेबल बनाने को लेकर काफी उत्सुक हैं. इसलिए कार की शुरुआती कीमत 18.99 रखी गई है. उनका कहना है कि अफोर्डेबल प्राइस के बाद कार की परफॉर्मेंस का मजा हर कोई ले पाएगा.
अलग-अलग मॉडल्स की कीमत
• Sport: 18.99 लाख
• Longitude: 22.33 लाख
• Night Eagle: 25.18 लाख
• Limited: 26.33 लाख
• Model S: 28.33 लाख
Jeep Compass में मिलते हैं ये फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये कार 50 से ज्यादा सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. इसमें 4-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एडवांस ब्रेक असिस्ट्स, हिल स्टार्ट असिस्ट्स, ऑल स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर सीट रिमाइंडर अलर्ट समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
पावरट्रेन की बात करें तो कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है. ये कार ऑफ और ऑन रोड दोनों के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रोवाइड करती है. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. कार में 10.1 इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है.
05:12 PM IST