Jeep ने दमदार एसयूवी Compass का पेश किया नया ब्लैक कलर; मिलेंगे कुछ अपडेटेड फीचर्स
Jeep New All Black Compass SUV: कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ पेश किया है. जिन लोगों को कार में ब्लैक कलर पसंद है, उनके लिए खास कंपनी ने अपनी Compass को नए कलर के साथ पेश किया है.
Jeep New All Black Compass SUV: अमेरिकी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में एक और प्रोडक्ट पेश किया है. Jeep India की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी Compass को कंपनी ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है. कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ पेश किया है. जिन लोगों को कार में ब्लैक कलर पसंद है, उनके लिए खास कंपनी ने अपनी Compass को नए कलर के साथ पेश किया है. हालांकि ये लिमिटेड एडिशन है और कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप पर कार की बुकिंग्स ओपन कर दी है. कार के नए कलर वेरिएंट का नाम Night Eagle है. कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर प्योर ब्लैक है.
Night Eagle Compass का डिजाइन
Compass के नए कलर वेरिएंट के डिजाइन की बात करें तो एक्सटीरियर एलिमेंट्स में ग्लॉस-ब्लैक फिनिश जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें ग्रिल, ग्रिल रिंग्स और डेलाइट ओपनिंग्स और ब्लैक रूफ रेल्स पूरे लुक को बेहतरीन करते हैं. इसके अलावा, कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
नए वेरिएंट में स्टैंडर्ड डैशकैम दिया गया है. इसके अलावा इंटीरियर में प्रीमियम कार्पेट मैट्स, अंडरबॉडी लाइटिंग, एम्बीएंट लाइट्स और एयरप्यूरीफायर समेत कई फीचर्स मिल जाते हैं. कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर कुमार प्रीयेशन ने इस नई रेंज पर कहा कि ये नया वेरिएंट जीप कम्पास पोर्टफोलियो को बढ़ाता है और भारतीय कस्टमर को टेस्ट को संतुष्ट करता है.
Compass में सनरूफ समेत कई फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार में 2 FWD पावरट्रेन ऑप्शन्स मिलते हैं. 2.0 लीटर का मल्टीजेट टर्बो डीजल, जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसिशन और 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा इस वेरिएंट में पैनारॉमिक सनरूफ समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं. इसके अलावा एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स और वायरलैस चार्जर का भी बेनेफिट मिलता है.
कंपनी ने कार में डुअल टोन का भी मजा दिया है. कार में डुअल टोन रूफ स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलती है. इसमें ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर शामिल है. नए वेरिएंट के लिए बुकिंग्स पहले से ही खुल चुकी हैं. कंपनी के डीलर्स पर जाकर कार को बुक कर सकते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपए है.
12:02 PM IST