मध्य प्रदेश में खुली JAWA की पहली डीलरशिप, देशभर में खुलेंगे 120 शोरूम
लगभग दो दशकों बाद जावा मोटरसाइकिल ने वापसी की है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने कमबैक के साथ इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
क्लासिक लीजेंड्स ने कहा कि वह अप्रैल के अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद 46 से बढ़ाकर 120 पर पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. (फोटो: JawaMotorcyle)
क्लासिक लीजेंड्स ने कहा कि वह अप्रैल के अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद 46 से बढ़ाकर 120 पर पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. (फोटो: JawaMotorcyle)
जावा मोटरसाइकिल ब्रांड को भारतीय बाजार में नये सिरे से पेश करने वाली क्लासिक लीजेंड्स ने कहा कि वह अप्रैल के अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद 46 से बढ़ाकर 120 पर पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है.
क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष सिंह जोशी ने बताया, "हम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में देशभर में अपनी डीलरशिप की तादाद 105 पर पहुंचायेंगे. इसके बाद भोपाल, अजमेर तथा अन्य शहरों में 15 डीलरशिप और खोली जायेंगी जहां जावा मोटरसाइकिल ब्रांड के बारे में ग्राहक दिलचस्पी दिखा रहे हैं."
उन्होंने बताया, "हम अप्रैल अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद बढ़ाकर 120 पर पहुंचाना चाहते हैं."
TRENDING NOW
मीडिया से बातचीत से पहले, जोशी ने यहां साउथ तुकोगंज क्षेत्र में क्लासिक लीजेंड्स की नयी डीलरशिप का उद्घाटन किया. यह देश में कंपनी की 46वीं और मध्य प्रदेश में पहली डीलरशिप है जहां जावा मोटरसाइकिल बिकेंगी.
बता दें कि लगभग दो दशकों बाद जावा मोटरसाइकिल ने वापसी की है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने कमबैक के साथ इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस बाइक का क्रेज इतना कि डिलिवरी मिलने से पहले ही इसका वेटिंग पीरियड सितंबर 2019 तक पहुंच गया है. जावा की बाइक्स की सितंबर 2019 तक बुकिंग हो चुकी है. कंपनी के मुताबिक, जावा और जावा 42 की डिलिवरी मार्च 2019 से शुरू की जाएंगी.
मार्च से शुरू होगी डिलिवरी
कंपनी जावा मोटरसाइकिल की मार्च 2019 से डिलिवरी शुरू करेगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक की गई बाइक्स की डिलिवरी होगी. प्रत्येक शिफ्ट में 200 बाइक्स का प्रोडक्शन किया जा रहा है. कंपनी का मानना है कि पहले सितंबर तक हो चुकी बुकिंग के हिसाब से प्रोडक्शन होगा. इसके बाद दूसरे वेटिंग पीरियड के प्रोडक्शन पर काम शुरू होगा.
09:05 PM IST