Jaguar ने लॉन्च की नई SUV, 3 दरवाजों का भी उतारा ऑप्शन
जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover, JLR) ने भारत में अपनी नई लैंड रोवर डिफेंडर (new Land Rover Defender) की बुकिंग शुरू कर दी है. इस मॉडल में 300 PS पेट्रोल पावरट्रेन लगी है.
कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू होगी. (Jaguar की वेबसाइट से)
कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू होगी. (Jaguar की वेबसाइट से)
जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover, JLR) ने भारत में अपनी नई लैंड रोवर डिफेंडर (new Land Rover Defender) की बुकिंग शुरू कर दी है. इस मॉडल में 300 PS पेट्रोल पावरट्रेन लगी है. इसकी एक्स- शोरूम (X Showroom) कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू होगी. यह वाहन दो श्रेणियों 3 दरवाजे के मॉडल (90) और 5 दरवाजे के ट्रिम (110) में उपलब्ध होगा.
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के CMD रोहित सूरी ने कहा कि new Land Rover Defender एक आधुनिक 21वीं सदी का पैकेज है. new Land Rover Defender 90 और 110 ट्रिम दोनों में 5 संस्करणों-बेस, एस, एसई, एचएसई और फर्स्ट एडिशन में उपलब्ध होगी.
2019 में JLR इंडिया ने घरेलू स्तर पर बनी रेंज रोवर (Range Rover) वेलर की बिक्री शुरू की थी. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72.47 लाख रुपये से शुरू थी. वेलर का आर डायनमिक-एस संस्करण पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में मौजूद है.
TRENDING NOW
JLR इंडिया की रेंज रोवर (Range Rover) वेलर का आर डायनिक-एस (R Dynamic S) वर्जन की पूरी तरह से तैयार इकाई (सीबीयू) के मुकाबले घरेलू स्तर पर विनिर्मित मॉडल 15 से 20 प्रतिशत सस्ता है.
जेएलआर इंडिया के मुताबिक वेलर की स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने से कंपनी को भारतीय लग्जरी एसयूवी (SUV) श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी. इसमें फ्लश डोर हैंडिल और इंटिग्रेटेड रीयर स्पॉयलर दिए गए हैं. कंपनी ने इसे कस्टमाइज कराने की भी सुविधा दी है. कंपनी की वेबसाइट पर ग्राहक इसे डिजाइन कर सकते हैं.
इस बीच, टाटा मोटर्स (Tata Motors) के निदेशक मंडल द्वारा मंजूरी प्राप्त समिति ने निजी नियोजन के आधार पर गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी.
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समिति ने 10 लाख रुपये प्रत्येक मूल्य वाले 5,000 रेटेड, सूचीबद्ध, बिना गारंटी वाले, विमोच्य ई28- बी श्रृंखला के गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. इसमें आगे कहा गया है कि यह राशि निजी नियोजन के जरिये 250-250 करोड़ रुपये की दो किस्तों में जुटाई जाएगी.
06:19 PM IST