भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक बन कर तैयार, फुल चार्ज पर इतने किलोमीटर चलेगी
Electric Superbike: इस बाइक की डिजाइन भी बेहद स्टाइलिश है और माइलेज भी जबरदस्त है. इस बाइक को बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप कंपनी एमफ्लक्स मोटर ने बनाई है. यह सुपरबाइक एक तरह से स्पोर्ट्स बाइक दिखती है.
भारत की पहली सुपरबाइक Emflux One (फोटो साभार - emfluxmotors.com)
भारत की पहली सुपरबाइक Emflux One (फोटो साभार - emfluxmotors.com)
इलेक्ट्रिक दोपहिया को लेकर आमतौर पर यह धारणा है कि इनकी स्पीड कम होती है, माइलेज कम होती है. लेकिन अब भारत की पहली सुपरबाइक बनकर तैयार हो गई है और इसकी स्पीड कहीं से भी अन्य सुपरबाइक से कम नहीं है. इस सुपरबाइक को नाम दिया गया है Emflux One. देश में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों में स्कूटर और रिक्शा की संख्या सबसे ज्यादा है. पहली बार यह इलेक्ट्रिक सुपरबाइक बनकर तैयार है. इस बाइक की डिजाइन भी बेहद स्टाइलिश है और माइलेज भी जबरदस्त है. इस बाइक को बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप कंपनी एमफ्लक्स मोटर्स ने बनाई है.
Emflux Motors की तरफ से जारी किए गए वीडियो के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर एक धारणा बनी हुई है कि इसकी स्पीड कम होती है, माइलेज भी कम मिलती है, डिजाइन भी बेहद बोरिंग होते हैं. इन्हीं धारणाओं को ध्यान में रखते हुए हमें एक ऐसी सुपरबाइक बनाने का आइडिया आया जो ऐसी धारणाओं को झुठला सके. कंपनी का कहना है कि हमारे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण टास्क था इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी विकसित करना. लेकिन हम इसमें सफल हुए. यह सुपरबाइक एक तरह से स्पोर्ट्स बाइक दिखती है.
(फोटो साभार - Emflux Motors के ट्विटर हैंडल से )
TRENDING NOW
इंजन और माइलेज
वर्टिकल एलईडी हेडलैम्प लगा है जो सामने से अलग लुक प्रदान करता है
इसके सस्पेंसन और अन्य हिस्से आपको वैसे ही मिलेंग जैसे किसी सामान्य सुपरबाइक में होते हैं
इसमें लगा मोटर 71 एचपी पावर देता है और टॉर्क 84एनएम पैदा करता है
फाइनल प्रोडक्ट के रूप में जब यह सुपरबाइक आएगी तो इसका वजन 169 किलोग्राम होगा
ज़ी बिज़नेस लाइव टीवी यहां देखें:
पिकअप और बैटरी बैकअप
इस सुपरबाइक को बनाने वाली कंपनी एमफ्लक्स मोटर का कहना है कि यह बाइक जीरो से 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. बात अगर इसके माइलेज यानी बैटरी बैकअप की करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर यह 200 किलोमीटर तक का सफर तय करती है.
(स्रोत- emfluxmotors.com)
इसकी बैटरी जीरो से 36 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. इसमें लीथियम आयन बैटरी लगी है. कंपनी का कहना है कि एक सुपरबाइक को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 6 लाख रुपये का खर्च आया है. हालांकि इसके उत्पादन में अभी समय है. लेकिन इसे भविष्य के इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
09:23 PM IST