नई हुंडई टक्सन की बुकिंग हुई शुरू,जल्द होगी लॉन्च: सेगमेंट में होगी सबसे लंबी SUV, इन 5 नए फीचर्स से होगी लैस
Hyundai की चौथी जनरेशन की टक्सन की बुकिंग शुरु हो गयी है. इसे अगस्त की शुरूआत में यहां पर लॉन्च किया जाएगा. नई Tucson साइज में पहले से बड़ी है. हुंडई भारत में इसे पहली बार लॉन्ग व्हीलबेस फॉर्म में पेश करेगी.
Hyundai Tucson booking starts: हुंडई की चौथी जनरेशन की टक्सन की बुकिंग शुरु हो गयी है. इसे अगस्त की शुरूआत में यहां पर लॉन्च किया जाएगा. नई टक्सन साइज में पहले से बड़ी है. हुंडई भारत में इसे पहली बार लॉन्ग व्हीलबेस फॉर्म में पेश करेगी. चौथी जनरेशन की टक्सन को कंपनी की पेरामेक्ट्रिक जेवल डिजाइन फिलोशॉपी पर तैयार किया गया है और इसमें चारों ओर शार्प क्रीज लाइनें दी गई हैं.
एक्सटिरीयर
बाहरी लुक की बात करें तो 2022 हुंडई टक्सन के फीचर हाइलाइट्स में दोनों तरफ इंटीग्रेटेड LED DRLके साथ एक नई ग्रिल, नए हेडलैम्प और 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. पीछे की तरफ टू-पीस LED टेल लाइट्स के लिए एक टूथ डिज़ाइन, स्क्वायर व्हील आर्च को शामिल किया गया है. पिछली पीढ़ी की तुलना में, नया मॉडल लंबा और चौड़ा है और इसके व्हीलबेस में 3.4 इंच का इजाफा किया गया है. वहीं,पिछले विंडशील्ड पर हुंडई लोगो और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील नजर आएंगे. इस स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए इसमें नए डिजाईन वाले अलॉय व्हील्स दिए गये हैं. पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट दोनों किनारों पर दिए गये हैं, इसके साथ ही एलईडी स्ट्रिप दी गयी है. पीछे बम्पर पर ब्रेक लाइट व फौक्स सिल्वर रंग का स्किड प्लेट दिया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कई रंगों में होगा उपलब्ध
इसे कुल 7 रंग विकल्प में लाया जाएगा जिसमें 5 मोनो टोन - पोलर वाइट, फैंटम ब्लैक, फिएरी रेड, स्टारी नाईट व ग्रे व दो डुअल टोन - वाइट/ब्लैक व रेड/ब्लैक शामिल है. 2022 Hyundai Tucson के इंटीरियर में कई बदलाव किये गये हैं. इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा इसमें एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वौइस् कमांड, एम्बिएंट साउंड, वैले मोड, ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक, बोस 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, हैंड्स फ्री स्मार्ट पॉवर टेल गेट, ड्राईवर पॉवर सीट मेमोरी फंक्शन दिया गया है.
एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ लैस
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वायरलेस फोन चार्जर, रिमोट इंजन की, दूसरी पंक्ति में रिक्लाइन फंक्शन, बड़ा बूट स्पेस, पैसेंजर सीट वाक-इन डिवाइस, दूसरी पंक्ति को फोल्ड करने की सुविधा, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग आदि दिया गया है.
.
कई सुविधाओं से लैस होगी नई कार
इंजन विकल्पों पर नजर डालें तो की बात करें तो 2022 Hyundai Tucson में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 156 बीएचपी की पॉवर व 192 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. वहीं इसका दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन भी है. यह इंजन 186 बीएचपी की पॉवर व 416 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. इसके साथ ही नई हुंडई टक्सन में आल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा. इसमें चार ड्राइव मोड़ - नार्मल, ईको, स्पोर्ट, स्मार्ट व तीन टेरेन मोड - स्नो, मड, सैंड दिया जाएगा.
3 साल की मिलेगी वारंटी
वहीं वारंटी की बात करें तो इसके साथ 3 साल या अनलिमिटेड किमी वारंटी व 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दिया जाएगा. इसके साथ ही 3 साल या 30,000 की कॉम्प्लीमेंट्री मेंटेनेंस भी दी जायेगी.
02:32 PM IST