इस कंपनी ने पेश किए 5 आकर्षक Car Loan, हर ऑफर में है कुछ न कुछ खास
Lockdown में अपनी कार की सेल बढ़ाने के लिए Hyundai motor इंडिया लिमिटेड 5 नए ऑफर लाई है. इन Car loan ऑफर में Hyundai कार खरीदने वालों को अलग-अलग फायदा दे रही है. खास प्लान 3 महीने तक कोई EMI नहीं देने का है.
ग्राहक पहले 3 महीने कम emi भर सकते हैं. (Pixabay)
ग्राहक पहले 3 महीने कम emi भर सकते हैं. (Pixabay)
Lockdown में अपनी कार की सेल बढ़ाने के लिए Hyundai motor इंडिया लिमिटेड 5 नए ऑफर लाई है. इन Car loan ऑफर में Hyundai कार खरीदने वालों को अलग-अलग फायदा दे रही है. खास प्लान 3 महीने तक कोई EMI नहीं देने का है.
3 महीने की कम emi
कंपनी के मुताबिक ग्राहक पहले 3 महीने कम emi भर सकते हैं. उसके बाद loan की बची रकम उन्हें बाकी किस्तों में चुकानी होगी.
स्टेप अप स्कीम
इस प्लान में ग्राहक कार खरीदने के पहले साल में 1234 रुपए/लाख emi भरेंगे. यह Loan 7 साल तक चलेगा. दूसरे साल से emi 11 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. यह बढ़ोतरी हर साल जारी रहेगी, जब तक loan पूरा अदा नहीं हो जाता.
TRENDING NOW
बैलून स्कीम
The Hindu की खबर के मुताबिक जो ग्राहक शुरुआत में कम emi भरना चाहते हैं, वे इस प्लान को ऑप्ट कर सकते हैं. इसमें शुरुआत में emi करीब 14 प्रतिशत कम आएगी. ऐसा 59 महीनों तक चलेगा. इसके बाद emi बढ़ जाएगी.
लंबे समय का लोन
इसमें ग्राहक को कार खरीदने के बाद 8 साल का loan मिलेगा. यह स्कीम Hyundai के चुनिंदा मॉडल पर मिलेगी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
EMI Assurance Program
इससे पहले Hyundai EMI Assurance Program भी लाई है, जिसमें प्राइवेट नौकरीपेशा ग्राहकों की कंपनी की हालत खराब होने या नौकरी चले जाने पर 3 माह की लोन EMI कवर करेगा.
Zee Business Live TV
ऑफर करेगा काम
4 से 31 मई 2020 के बीच खरीदी गई कार पर यह ऑफर काम करेगा. यह प्रोग्राम ग्राहक को कार खरीद की तारीख से 1 साल तक कवर करता है. हालांकि इसमें पहले 3 माह शामिल नहीं होंगे.
Hyundai मोटर इंडिया ने भी विभिन्न राज्यों में अपने 250 डीलर स्टोर को दोबारा खोल दिया है. वहीं 250 से अधिक वर्कशॉप (सर्विस सेंटर) ने भी काम शुरू कर दिया है. जल्द ही वाहनों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
05:17 PM IST