इस कार कंपनी ने शुरू किया फेस्टिव सीजन कैंपेन; अलग-अलग मॉडल पर मिल रहे हैं धांसू बेनेफिट्स, जानें डीटेल्स
कंपनी ने फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए ये ऑफर जारी किया है. कंपनी ने सुपर डिलाइट कैंपेन के नाम से इन ऑफर्स की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत कंपनी ने Hyundai Venue, Hyundai Grand i10 NIOS, Hyundai Exter को शामिल किया है.
साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai Motor India ने इंडियन मार्केट में फेस्टिव सीजन ऑफर्स जारी किए हैं. इस सीजन के तहत कंपनी ग्राहकों को 80000 रुपए तक की बचत करने का मौका दे रही है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए ये ऑफर जारी किया है. कंपनी ने सुपर डिलाइट कैंपेन के नाम से इन ऑफर्स की शुरुआत की है. इस कैंपेन के तहत कंपनी ने Hyundai Venue, Hyundai Grand i10 NIOS, Hyundai Exter को शामिल किया है. अगर आप फेस्टिव सीजन के दौरान किसी कार को खरीदकर घर लाने की सोच रहे हैं तो Hyundai Motor India के इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
Hyundai की इन कार पर बेनेफिट्स
Hyundai Venue - ₹80,629 तक के एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स
Hyundai Grand i10 NIOS - ₹58,000 तक के एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स
Hyundai EXTER - ₹42,972 एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स
Hyundai i20 - ₹55,000 एक्साइटिंग कस्टमर बेनेफिट्स
ग्राहकों के लिए पेश किया नया कैंपेन
इस मौके पर कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों की कार जर्नी को खुशियां, एक्साइटमेंट और अच्छी यादों के साथ बिताने की उम्मीद करता है. इसलिए हमने सुपर डिलाइट डेज कैंपेन की शुरुआत की है. उन्होंने आगे कहा कि सेलिब्रेशन को और शानदार बनाने के लिए हमने नए मॉडल और वेरिएंट्स को भी पेश किया है. हम अपनी कार में एक्सक्लूसिव फेस्टिव बेनेफिट्स दे रहे हैं.
सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स
TRENDING NOW
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
दिग्गज रियल्टी कंपनी लॉन्च करेगी ‘सुपर लक्जरी’ प्रोजेक्ट, ₹100 करोड़ से ज्यादा होगी एक फ्लैट की कीमत, स्टॉक पर रखें नजर
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी ने अपनी सभी कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर देती है. कंपनी अपनी सभी कार में 6 एयरबैग्स देती है. इसके अलावा कंपनी अपनी सभी कार में सेफ्टी, कनेक्टिविटी, कंफर्ट और टेक्नोलॉजी दी जाती है. पूरे देश में कंपनी के पास 1388 सेल्स टचप्वाइंट्स हैं और 1580 सर्विस प्वाइंट्स हैं.
04:54 PM IST