Hyundai और Kia का कमाल! 2023 में ओवरसीज़ कार प्रोडक्शन रहा 36 लाख के पार, पढ़ें डीटेल्स
Hyundai & Kia Overseas Car Production: कोरिया ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्र एसोसिएशन के मुताबिक, Hyundai Motor और Kia का कुल ओवरसीज़ प्रोडक्शन 36,78,831 यूनिट्स का रहा.
Hyundai & Kia Overseas Car Production: ह्युंदै मोटर और किआ का कुल ओवरसीज़ प्रोडक्शन 3.68 मिलियन यानी कि 36 लाख यूनिट्स के पार रहा. इसमें भारत में हुए प्रोडक्शन का आंकड़ा भी शामिल है. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद ये कंपनी का सबसे बड़ा प्रोडक्शन डाटा है. कोरिया ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्र एसोसिएशन के मुताबिक, Hyundai Motor और Kia का कुल ओवरसीज़ प्रोडक्शन 36,78,831 यूनिट्स का रहा. बता दें कि ये दोनों कंपनियां साउथ कोरिया की बेस्ट सेलिंग कार कंपनी में से एक हैं. ये आंकड़ा 13 ओवरसीज़ प्रोडक्शन का मिला-जुला डाटा है.
Hyundai Motor ने कितने व्हीकल बनाए
रिपोर्ट के मुताबिक, ह्युंदै मोटर ने साल 2023 में 22,43,069 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया और ये प्रोडक्शन 8 देशों में किया. इसमें अमेरिका, भारत, चीन, तुर्की, चेक रिपब्लिक, ब्राजील, इंडोनेशिया और सिंगापुर शामिल हैं. इसके अलावा KIA ने 14,35,762 यूनिट्स का प्रोडक्शन अमेरिका, चीन, स्लोवाकिया, मेक्सिको और भारत के लिए किया.
2022 के मुकाबले 2023 में प्रोडक्शन में तेजी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में कुल प्रोडक्शन 2.9 फीसदी की दर से बढ़ा है. इसके अलावा कोरोना महामारी की वजह से हुए डाउनफॉल के बाद ये कंपनी का अबतक का सबसे बड़ा प्रोडक्शन आंकड़ा है. भारत में उत्पादित हुए वाहनों की संख्या 10 लाख के आसपास है.
चीन में प्रोडक्शन में गिरावट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके बाद अमेरिका में 7.27 लाख यूनिट्स, चीन में 3.94 लाख यूनिट्स और स्लोवाकिया में 3,52,240 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ. उत्पादन में समग्र विकास पथ के भीतर, चीन में लगातार उत्पादन में गिरावट सामने आई. 2016 में चीन में कंपनियों का संयुक्त उत्पादन 1.83 मिलियन यूनिट था.
ह्युंदै ने 2012 से 2022 तक लगातार रूस में सालाना 200,000 से अधिक इकाइयों का उत्पादन किया था. हालांकि, 2022 में उत्पादन तेजी से घटकर लगभग 40,000 इकाइयों पर आ गया और यूक्रेनी युद्ध के फैलने के बाद से यह निलंबित है. पहली बार, कंपनी ने पिछले साल सिंगापुर में 595 वाहनों का उत्पादन किया, जहां उसने ह्युंदै मोटर ग्रुप इनोवेशन सेंटर सिंगापुर खोला.
12:52 PM IST