₹1 लाख कम में खरीद सकते हैं Hyundai की ये कार, कंपनी की है ये प्लानिंग
Hyundai: बिना डिस्काउंट के इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 15.67 लाख रुपये तक है. कंपनी अगले साल नए वेरिएंट में कई गाड़ियां पेश करने वाली है.
इस कार का सीधा मुकाबला Kia Seltos, MG Hector, Nissan Kicks, Renault Kaptur और Tata Harrier से है.(जी बिजनेस)
इस कार का सीधा मुकाबला Kia Seltos, MG Hector, Nissan Kicks, Renault Kaptur और Tata Harrier से है.(जी बिजनेस)
अगर आप ह्युंडई (Hyundai) की एसयूवी क्रेटा (Creta) के दीवाने हैं और खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं तो अभी आप इसे 1 लाख रुपये कम कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी नवंबर में क्रेटा पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऑटोकार की खबर के मुताबिक, कंपनी यह ऑफर Hyundai Creta के 1.6 लीटर वेरिएंट एसयूवी पर दे रही है. बता दें, कंपनी ने EX और E+ वेरिएंट को भी 1.6 लीटर डीजल इंजन से लैस किया है.
ये फायदे मिलेंगे
अगर आप 1.6 लीटर वेरिएंट में क्रेटा को इस महीने खरीदते हैं तो कंपनी आपको 1 लाख रुपये तक का फायदा देगी. बिना डिस्काउंट के इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 15.67 लाख रुपये तक है. कंपनी ने क्रेटा को सबसे पहले साल 2016 में तीन इंजन-1.6 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीजल और 1.6 लीटर डीजल के साथ पेश किया था. बताया जा रहा है कि 1.6 लीटर डीजल के साथ एंट्री लेवल की क्रेटा मॉडल EX और E+ को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है.
1.6 लीटर वेरिएंट वाली क्रेटा पर जोर
खबर है कि कंपनी यह ऑफर अगले साल क्रेटा की नई वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए जगह बनाने के लिए दे रही है. कंपनी 1.6 लीटर वेरिएंट वाली क्रेटा की बिक्री को बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
क्रेटा का सीधा मुकाबला Kia Seltos, MG Hector, Nissan Kicks, Renault Kaptur और Tata Harrier से है. ऑफर में अलग-अलग शहरों में मामूली अंतर देखने को मिल सकता है, इसलिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर इस पर जानकारी ली जा सकती है.
09:41 AM IST