टू-व्हीलर की दुनिया में Activa ने सबको पछाड़ा, 2 करोड़ से पार हुआ बिक्री का आंकड़ा
एक्टिवा देश की सबसे अधिक बिक्री वाली दोपहिया गाड़ी बन गई है. उसने इस मामले में हीरा मोटोकॉर्प के स्प्लेंडर को पछाड़ दिया है.
दोपहिया वाहनों की दुनिया में एक्टिवा ने तेजी से बाजार पर कब्जा जमाया है. और अब यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर बन गया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एक्टिवा स्कूटी की बिक्री बुधवार को दो करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.
इसके साथ एक्टिवा देश की सबसे अधिक बिक्री वाली दोपहिया गाड़ी बन गई है. उसने इस मामले में हीरा मोटोकॉर्प के स्प्लेंडर को पछाड़ दिया है. यह दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन बन गया है.
कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “हमने बुधवार दो करोड़ एक्टिवा की बिक्री के आकंड़े को छू लिया. हमें पहले एक करोड़ तक पहुंचने में 15 वर्ष का समय लगा लेकिन दूसरा एक करोड़ के आकंड़े को हमने महज तीन साल में पूरा कर लिया.”
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एचएमएसआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिनोरू कातु ने कहा कि लगातार 18 साल तक वाहन को और बेहतर बनाने की कोशिशों के कारण यह सफलता मुमकिन हो सकी है. कंपनी अब तक इस वाहन के पांच संस्करण बाजार में उतार चुकी है.
एचएमएसआई का गुजरात के विट्ठलपुर में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर बनाने का प्लांट का. यहां हर साल 12 लाख स्कूटर बनाए जाते हैं. स्कूटी की मांग बढ़ने से इस प्लांट की क्षमता को बढ़ाकर 18 लाख यूनिट सालाना किया गया है.
2001 में हुई थी लॉन्च
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) यादविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि कंपनी ने 2001 में पहली स्कूटी लॉन्च की थी और आज यह स्कूटी टू-व्हीलर मार्केट में पूरी तरह से कब्जा जमा चुकी है. उन्होंने बताया कि एक्टिवा के शुरूआती साल यानी 2001 में 55,000 यूनिट बेची गई थीं और 2003 में यह आंकड़ा बढ़कर 5 लाख को पार कर गया. और उसके अगले दो साल में हमने 10 लाख एक्टिवा बेचने में कामयाबी हासिल की थी. 2012 में एक्टिवा की बिक्री का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया और 2015 में बढ़कर यह एक करोड़ हो गया. और इन तीन सालों के भीतर इसकी बिक्री में दो गुना इजाफा होकर यह आंकड़ा 2 करोड़ को भी पार कर गया है.
05:03 PM IST