होंडा मोटरसाइकिल ने उतारी 16.01 लाख रुपये की ये स्पोर्ट्स बाइक, यहां देखें लुक और जानें खूबियां
टू व्हीलर बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी (Honda Motorcycle) के मुताबिक, अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स का मैनुअल एडिशन 16.01 लाख और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) एडिशन 17.55 लाख रुपये का है.
इसका इंजन जिसमें 7500 आरपीएम पर 73kW का आउटपुट और 6000 आरपीएम पर 103Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है.
इसका इंजन जिसमें 7500 आरपीएम पर 73kW का आउटपुट और 6000 आरपीएम पर 103Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने भारत में अपनी अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का अपग्रेडेड एडिशन (2022 Africa Twin Adventure Sports) पेश किया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.01 लाख रुपये है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle) ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उसने अपने बड़े शोरूम से इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है.
मोटरसाइकिल की कीमत
खबर के मुताबिक, टू व्हीलर बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी (Honda Motorcycle) के मुताबिक, अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स का मैनुअल एडिशन 16.01 लाख और ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) एडिशन 17.55 लाख रुपये का है. एचएमएसआई (Honda Motorcycle & Scooter India) के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अत्सुशी ओगाता ने कहा कि वर्ष 2017 में अफ्रीका ट्विन पेश करने के बाद से भारत में इस मोटरसाइकिल ने ‘एडवेंचर राइडिंग’ के नए मुकाम को परिभाषित किया है.
मोटरसाइकिल का इंजन
2022 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स 1082.96cc लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 8-वाल्व पैरेलल ट्विन इंजन, ओवरहेड कैंषफ़्ट (OHC) टाइप वॉल्व सिस्टम से ऑपरेट होती है. इसका इंजन जिसमें 7500 आरपीएम पर 73kW का आउटपुट और 6000 आरपीएम पर 103Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मिलेंगे ये फीचर्स
नई मोटरसाइकिल में 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU), 2-चैनल ABS, HSTC (होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है. इसके एमटी और डीसीटी दोनों वेरिएंट में चार डिफ़ॉल्ट राइडिंग मोड- टूर, अर्बन, ग्रेवल और ऑफ-रोड हैं. बाइक में एडजस्टेबल सीट और रैली स्टाइल पॉजिटिव एलसीडी कलर डिस्प्ले हैं. फ्रंट एंड में डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ डुअल एलईडी हेडलाइट्स हैं. इसमें 24.5L क्षमता का फ्यूल टैंक है.
07:22 PM IST