Honda CB Shine BS VI वर्जन के लिए चुकाने होंगे 67,857 रुपये, माइलेज 14% मिलेगा ज्यादा
Honda CB Shine BS VI में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा. इस मोटरसाइकिल पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है.
नई वर्जन वाली यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स- फ्रंट ड्रम ब्रेक और फ्रंट डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है. (honda)
नई वर्जन वाली यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स- फ्रंट ड्रम ब्रेक और फ्रंट डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है. (honda)
Honda CB Shine BS VI: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (Honda Motorcycle and Scooter) की पॉपुलर मोटरसाइकिल होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) की बीएस 6 (Honda CB Shine BS VI) वर्जन लॉन्च हो गई है. लेकिन इसके लिए आपको 67,857 रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम कीमत) चुकाने होंगे. बीएस 6 वर्जन वाली इस मोटरसाइकिल का इंजन 124.73 सीसी का है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. होंडा सीबी शाइन का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है. मोटरसाइकिल के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 2012एमएम, चौड़ाई 762 एमएम, ऊंचाई 1090एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस 157एमएम, वजन 122 किलोग्राम है. इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 लीटर है.
खबरों के मुताबिक, Honda CB Shine BS VI में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ ज्यादा पावर और माइलेज मिलेगा. इस मोटरसाइकिल पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. कहा जा रहा है कि नई होंडा शाइन पुराने वर्जन बीएस 4 के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगी.
मोटरसाइकिल में साइलेंट स्टार्टर, बैटरी चार्ज करने के लिए एसी जेनरेटर मौजूद है. इसमें रीयर व्हील में ट्यूबलेस टायर लगे हैं. नई वर्जन वाली यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स- फ्रंट ड्रम ब्रेक और फ्रंट डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है. यह मोटरसाइकिल चार रंगों- ब्लैक, गिनी ग्रे मेटैलिकस रीबेल रेड मेटैलिक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक में लॉन्च किया गया है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
होंडा मोटरसाइकिल अपने पोर्टफोलियो को तेजी से बीएस 6 वर्जन में अपडेट कर रही है. दरअसल, ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए इस अपडेट करने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 है. क्योंकि 1 अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस 6 वर्जन वाली गाड़ियां ही बिकेंगी. इसके लिए सभी ऑटो कंपनियां तेजी से इसे अपडेट कर रही हैं और नई वर्जन वाली गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं.
04:47 PM IST