13,500 से ज्यादा लोगों को पसंद आई Hero Karizma XMR, नवरात्रि के पहले दिन से मिलेगी डिलिवरी
Hero Karizma XMR 210 Bookings: Hero Karizma XMR को 13688 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन यानी कि 15 अक्टूबर से इस बाइक की डिलिवरी शुरू होगी.
Hero Karizma XMR की बुकिंग्स
Hero Karizma XMR की बुकिंग्स
Hero Karizma XMR 210 Bookings: हीरो की आईकॉनिक बाइक Karizma XMR को लोगों का खूब प्यार मिला है. कंपनी की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, इस कार को 13000 से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. कंपनी ने 29 अगस्त को इस बाइक को लॉन्च किया था और इस बाइक उसी दिन से बुकिंग्स भी शुरू कर दी थी. कंपनी ने जानकारी दी कि अबतक Hero Karizma XMR को 13688 बुकिंग्स मिल चुकी हैं. बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन यानी कि 15 अक्टूबर से इस बाइक की डिलिवरी शुरू होगी. अगर आपने भी इस कार की बुकिंग कराई है तो इसी महीने ही आपके घर के बाहर ये बाइक खड़ी होगी. इसके अलावा जो लोग बुकिंग्स करने से रह गए है, उनके लिए कंपनी एक बार फिर बुकिंग विंडो खोलेगी.
13688 लोगों से मिला प्यार
कंपनी ने एक प्रेस नोट के जरिए बताया कि Hero Karizma XMR को लोगों का काफी प्यार मिला है. कंपनी को कुल 13688 बुकिंग्स मिली हैं. ये बुकिंग 29 अगस्त से लेकर 30 सितंबर तक के बीच की हैं. बता दें कि 1 महीने के अंदर ही कंपनी को 13000 से ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं. अब बहुत जल्द इन लोगों को बाइक की डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी.
Hero Karizma XMR की कीमत
कंपनी ने 29 अगस्त को इस बाइक को लॉन्च किया था. लॉन्च के समय कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपए तय की थी. लेकिन बाद में कंपनी ने बाइक की कीमत में इजाफा किया और बाइक की शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपए है, जो कि एक्स-शोरूम कीमत है.
TRENDING NOW
कंपनी ने 25 सितंबर को Hero Karizma XMR की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया था. बता दें कि ये कीमत 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. अब बाइक को बुक करने की नई विंडो जब खुलेगी, तब इसी नई कीमत पर बाइक बुक होगी. नई ग्राहकों को Hero Karizma XMR, 7000 रुपए महंगी मिलेगी.
Hero Karizma XMR के फीचर्स
इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है. ये इंजन 7250 rpm पर 20.4 nm का मैक्सिमम टॉर्क और 9250 rpm पर 25.5 पीएस की पावर जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच दिया गया है.
सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर दिया गया है. इसके अलावा एडजस्टेबल विंडशील्ड भी दिया गया है. इसके अलावा बाइक में क्लास-डी LED प्रोजेक्टर हैडलैम्पस दिया गया है. ये बाइक आपको ब्लैक, रेड और येलो कलर में मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 AM IST