₹5000 से बुक करें Harley Davidson की सबसे सस्ती Bike, इस महीने से शुरू होगी Delivery
Harley Davidson X440 Booking Starts: आज शाम 4.40 बजे से Harley Davidson X440 की बुकिंग शुरू हो जाएगी. ग्राहक मात्र 5000 रुपए के टोकन मनी के जरिए इस बाइक को बुक कर सकते हैं.
Harley Davidson की बुकिंग आज से शुरू
Harley Davidson की बुकिंग आज से शुरू
Harley Davidson X440 Booking Starts: हीरो-हार्ले डेविडसन की पार्टनरशिप में तैयार हुई पहली मेड इन इंडिया (Made in India) बाइक भारत में लॉन्च हो चुकी है. बाइक का नाम है Harley Davidson X440. इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है. ग्राहक मात्र 5000 रुपए के टोकन मनी के जरिए इस बाइक को बुक कर सकते हैं. बता दें कि हीरो और हार्ले डेविडसन (Hero-Harley Davidson) ने एक साथ मिलकर अपनी पहली बाइक को भारतीय बाजार में सोमवार (4 जुलाई) को लॉन्च किया था. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपए है. बता दें कि अक्टूबर 2023 से इस बाइक की डिलिवरी शुरू होगी.
कहां से कर सकते हैं Booking?
अगर आप भी Harley Davidson के ब्रांड वाली बाइक को अपने घर लाना चाहते हैं तो इस बाइक को खरीद सकते हैं. ये बाइक Harley Davidson की सबसे सस्ती भारतीय बाइक है और इसे 5000 रुपए के टोकन मनी से बुक कर सकते हैं. बता दें कि कस्टमर्स www.harley-davidsonx440.com वेबसाइट पर जाकर इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 2023 Kia Seltos Facelift: 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन; 17 ADAS और 15 सेफ्टी फीचर, 14 जुलाई से Pre-Booking
3 वेरिएंट में लॉन्च हुई Harley Davidson X440
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Harley Davidson ने X440 को कंपनी ने तीन अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है. ये वेरिएंट हैं Denim, Vivid और S. बता दें कि देश भर में Harley-Davidson के डीलर नेटवर्क पर इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपए है, जो कि 2.69 लाख रुपए तक जाती है.
Harley Davidson X440 में मिलते हैं ये फीचर्स
Harley Davidson X440 के टॉप वेरिएंट में 3.5 इंच TFT स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है. साथ ही इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैम्प विथ DRL, 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के टायर्स ऑफर किए गए है.
Harley Davidson में मिलेगा ये इंजन
इंजन की बात करें तो दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप में बनी इस बाइक में 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया गया है. ये इंजन 27 hp की पावर और 38 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए USD फोर्क और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर सेट भी मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:40 AM IST